झाबुआ

कलेक्टर  एवं पुलिस अधीक्षक ने किया बदनावर में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

Published

on

कलेक्टर  एवं पुलिस अधीक्षक ने किया बदनावर में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
धार, 17 जून 2022/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी  डॉ पंकज जैन एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने शुक्रवार को  बदनावर के शासकीय कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया । यहाँ कलेक्टर  डॉ जैन ने राज्य निर्वाचन आयोग के ओर से जारी निर्देशों के अनुसार सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने मतदान के लिए सामग्री वितरण और सामग्री वापसी की तय्यारियों की जानकारी ली ।कलेक्टर ने पूरे परिसर में सुरक्षा के आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बदनावर वीरेंद्र कटारे साथ थे। कलेक्टर ने कहा कि मतदान दलों को मतपेटियाँ खोलने बंद करने का प्रॉपर प्रशिक्षण दिया जाए,जिससे मतदान दलों को बाद में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो।
कलेक्टर एवं एसपी ने बदनावर के कोद गजनोद  स्थित मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन मतपत्रों के माध्यम से किए जाने हैं। वर्षा का मौसम होने के कारण हमें इसको दृष्टिगत रखते हुए ही सभी आवश्यक तैयारी रहे।

Trending