रतलाम: निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता का उल्लंघन करने के 2 मामले शहर के औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने और स्टेशन रोड़ थाने पर प्रकरण दर्ज हुए हैं।एक प्रकरण भाजपा की महिला नेत्री और उनके 40-50 से अधिक समर्थकों के विरुद्ध धारा 188 के तहत आचार संहिता उल्लंघन का दर्ज हुआ है। वहीं दूसरा प्रकरण महिला नेत्री पूर्व पार्षद सीमा टाक और उनके समर्थकों के विरुद्ध आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए रैली निकालने के मामले में दर्ज किया है।
बता दें कि सीमा टाक पार्टी द्वारा किए गए टिकट वितरण से नाराज होकर अपने समर्थकों के साथ रैली निकालते हुए शहर विधायक चेतन्य काश्यप के कार्यालय पर पहुंची थी जहां विरोध प्रदर्शन किया था। पार्टी पर वंशवाद का आरोप है महिला नेत्री सीमा टाक का
नेत्री सीमा टाक ने भाजपा पर टिकट वितरण में वंशवाद का आरोप लगाया है।इस दौरान उनकी शहर विधायक के निजी सचिव मणीलाल जैन से तीखी बहस हुई थी। कार्यालय पर समर्थकों ने धरना देकर नारेबाजी करते हुए भजन भी गाए थे। सैलाना बस स्टैंड चौराहे पर आचार संहिता का उल्लंघन
स्टेशन रोड थाना पुलिस ने भी आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एक प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी के अनुसार रात में सैलाना बस स्टैंड चौराहे पर आचार संहिता का उल्लंघन कर भीड़ जमा होने के मामले में भूपेन्द्र सिंह गौड़, गिरीश शर्मा सहित अन्य साथीयों के विरुद्ध धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।