धार, 18 जून 2022/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचातयों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के निर्वाचन हेतु जिला धार के लिए प्रेक्षक श्री अशोक कुमार वर्मा आईएएस सेवानिवृत्त को नियुक्त किया गया है। श्री वर्मा द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन की आगामी प्रक्रिया का प्रक्षण किया जाएगा। जिले में इनके भ्रमण की तिथियाँ निर्धारित की गई है। जिसमें तृतीय चरण 18 जून से 26 जून तक पुनर्मतदान अथवा खंड स्तर पर मतगणना समाप्ति तक, तृतीय चरण 30 जून से 2 जुलाई तक पुनर्मतदान अथवा खंड स्तर पर मतगणना समाप्ति तक, चतुर्थ चरण 5 जुलाई से 9 जुलाई तक पुनर्मतदान अथवा खंड स्तर पर मतगणना समाप्ति तक तथा पंचम चरण 12 जुलाई से 18 जुलाई तक जिला मुख्यालय पर आवश्यकता एवं उपलब्धता के आधार पर जिले में उपस्थित रहेंगे। भ्रमण के दौरान नगरीय निकायों के निर्वाचन के नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा, प्रतीक आवंटन, ईवीएम का रेंडमाइजेशन एवं कमिश्निंग की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के निर्वाचन हेतु मतदान दलों के रेंडमाइजेशन, मतदान दल, मतगणना दल गठन, सामग्री वितरण, मतदान, मतगणना परिणाम घोषित किए जाने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी ।