झाबुआ । सामाजिक महासंघ झाबुआ के तत्वावधान में 3 दिवसीय मेगा प्राकृर्तिक चिकित्सा शिविर 24 से जून तक नगर के अम्बा पैलेस गार्डन में आयोजित किया जारहा है । इसके अन्तर्गत कमर दर्द, घुटना दर्द, डायबिटिज, मोटापा, थाइ्रराईड ,प्रोस्टेट, गैस, एसीडिटी, जलन, हृदयरेग, यूरिनरी अथौत पेशाब की प्राब्लम, ब्लक प्रेशर, अल्सर, कब्ज, अनिद्रा, एवं त्वचारोग जैसे अनेको बिमारियों का निःशुल्क उपचार किया जायेगा । इस शिविर में शामील होने के लिये 100 रुपये देकर पंजीयन करवाया जासकता है ।
मेगा शिविर के प्रचार-प्रसार के लिये 20 जून को इसके पोस्टर्स का विमोचन भी किया गया । ताकि बीमारियों से जूुडे लोगों को इसका लाभ मिल सकें । इस आशय को जानकारी देते हुए महासंघ के डॉ, वैभव सुराना एवं विजय मेरावत ने बताया कि आगामी 24 ,25 एवं 26 जून को प्राकृर्तिक चिकित्सा शिविर को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है ।
इस शिविर में प्रथमतः 300 लोगों का ही पंजीयन किया जावेगा । कंचनसेवा संस्थान उदयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इस शिविर में अपनी सेवायें प्रदान कीजावेगी । रोजना प्रातः 9 बजे से सायंकाल 4 बजे तक शिविर आयोजित किया जावेगा । 40-40 लोगों के ग्रुप बना कर अलग अलग एक -एक घंटे का समय दिया जावेगा जिससे उनका आसानी से उपचार हो पायेगा ।
डा. एलएस.राठौर एवं डा. अरविन्द दांतला ने बताया कि शिविर में आने वाले लोगों के लिये पंजीयन 23 तक किया जावेगा । किन्तु 300 लोगों के बाद पंजीयन नही किया जावेगा । डा. सुमित सोनी, एवं विनोद मिश्रा ने बताया कि इस समय लोगों को अनेकों बीमारिया प्रभावित कर रही है, लेकिन प्राकृर्तिक चिकित्सा प्रणाली को अपना कर भी अनेक रोगों को जड से खत्म किया जासकता है । शिविर में घुटना दर्द, कमरदर्द से जुडे रोगों के अलावा डायबिटिज मोटापा, हृदयरोग रक्तचाप, अल्सर, कब्ज, अनिद्रा एवं त्वचारोग जेसी बीमारियों का पूर्णतः प्राकृर्तिक पद्धति से उपचार किया जावेगा ।
शिविर को लेकर तेयारिया शुरू –
20 जून सोमवार को पोस्टर विमोचन के साथ ही सामाजिक महासंघ के सदस्यों ने इसकी तेयारिया शुरू कर दी है । भोजन प्रबंधन, प्रचार-प्रसार, पेयजल व्यवस्था,पंजीयन, विश्राम,पार्किग, जैसी अनेक व्यवस्थाओं के लिये टीम बना कर दायित्वों का निर्धारण कर दिया गया है । पोस्टर विमोचन के दौरान, सामाजिक महासंघ के डा. के के त्रिवेदी, शरत शास्त्री, नीरजसिंह राठौर, उमंग सक्सैना, मुकेश बैरागी, हरिशलाला शाह आम्रपाली, प्रवीण सोनी, रामप्रसाद वर्मा, एम एल फुलपगारे,पीडी रायपुरिया, हार्दिक अरोडा, अजयसिंह पंवार, चेतन व्यास, मनीष रावल, बाबुलाल पाटीदार, भेरूसिंह चौहान, पुरूषोत्तम ताम्रकार, अमित जैन, मनोज अरोरा, अशोक शर्मा, लालसिंह चौहान, लता देवल, आदि उपस्थित थे । इस शिविर को सुचारू बनाने के लिये सभी दायित्व सौप कर इसकी तेयारिया शुरू कर दी गई हेै ।
डा. लोकेश दवे एवं डा. श्रीमती चारूलता दवे ने बताया कि प्रचार प्रसार एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिये अंकुरम इण्टरनेशनल अपनी ओर से महत्वपूर्ण सेवायें प्रदान कर रहा है । समाजसेवी राजु पाटीदार की ओर से डाक्टरों के भोजन की व्यवस्था की जारही है ।