झाबुआ

जिले मे मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत बच्चो का टीकाकरण सतत जारी===========!!!!!!!!!!!!! 4 दिन मे 67360 बच्चो का हुआ टीकाकरण

Published

on

झाबुआ – मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। जिले के अन्य स्कूलो के साथ ही आज राणापुर क्षेत्र के स्कूलो एवं झाबुआ ब्लॉक मे बिलीडोज स्कूल के बच्चो को टीकाकृत किया गया। जिले मे 4 दिनो मे 67360 बच्चो का टीकाकरण किया गया। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलों में लगाया जा रहा है। मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान अंतर्गत राणापुर ब्लॉक मे प्राथमिक स्कूल मे डीएलओ डॉ पठान ने बच्चो एवं पालको को टीकाकरण के बारे मे जानकारी दी।

Click to comment

Trending