धार 20 जून 2022/ मतदान दलों को मतदान केंद्र तक ले जाने तथा वापस सुरक्षित रास्ते से लाने के लिए सभी आवष्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। आंगनवाडी, स्कूलों में लोगों को जन्मदिन, सालगिराह आदि विषेष अवसर पर बच्चों को भोज कराने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए षिक्षा विभाग, डीपीसी, शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।यह निर्देश कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।
उन्होंने कहा कि संजीवनी क्लीनिक खोलने और संचालन के लिए सभी अनुभाग में व्यवस्था की जाए। बारिश ke मौसम को देखते हुए सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्ध रहें, कही भी इसकी कमी न आए। अस्पतालों में पेस्ट केन्ट्रोल के लिए नियमित रूप से कार्यवाही की जाए। ऑनलाईन एएनसी रजिस्टेªषन में लगातार इंट्री होती रहे जहॉ इस कार्य में लक्ष्य अनुरूप कार्य नहीं हुआ है वहॉ विशेष प्रयास कर प्रगति लाए। रेडक्रास की दुकानों का जिन दुकानदारो द्वारा राशि नहीं जमा करवाई जा रही, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। केवायसी, आधार लिंकिंग पर भी सतत् कार्यवाही करते हुए प्रगति लाए।
सभी नगर पालिका अधिकारी अपने क्षेत्र में आगामी दो दिन में अभियान चलाकर कर नालों की साफ-सफाई कार्य करवाए। साथ ही बड़ी पंचायतों में भी यह कार्य रेगुलर चलता रहे। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में जल भराव वाले क्षेत्र को पहले से चिन्हिाकित करके रखे किसी भी स्थिति में जल भराव की स्थिति न आए। इसके साथ ही आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करें, चुनाव को लेकर आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के एल मीणा, अपर कलेक्टर श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।