झाबुआ – जिले में स्थित अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल के नए भवन में 20 जून, सोमवार को विद्यालय में धूमधाम से प्रवेशोत्सव मनाया गया। बच्चों का शिक्षकों द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया। शारदा कुमावत,विकास भगत, जयेन्द्र चौहान द्वारा संस्थापक , निर्देशक, प्राचार्य का तिलक लगाकर स्वागत किया । तत्पश्चात संस्थापक डॉ. दवे और निर्देशक डॉ. चारुलता दवे एवं प्राचार्य डॉ. रितेश लिमये द्वारा सरस्वती माँ की पूजा की गई। इसके पश्चात सरस्वती वंदना राष्ट्रीय गीत गाया गया। संस्थापक द्वारा उपस्थित बच्चों के साथ पालकों को अपने विद्यालय के लक्ष्य – शिक्षा, संस्कार और स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए शिक्षा के आठ मल्टीपल स्किल्स के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसको आधार मानकर विद्यालय में शिक्षण कार्य संचालित होता है। वहीं निर्देशक द्वारा इस लक्ष्य को सफल बनाने के तरीकों पर चर्चा की गई। तत्पश्चात प्राचार्य द्वारा कहानी के माध्यम से छात्रों को जीवन में पढ़ाई का महत्त्व बताते हुए अभिप्रेरित किया गया। इसके बाद शिक्षकों और छात्रों का आपसी परिचय हुआ। जिसमें ऋचा पंवार , अमातुल्ला, रुकैया, पूर्वा, मिताली शर्मा, अर्चिता राठौर अश्विनी खेड़े, सुचिता राठौर, सीमा वागद्रे, ललिता नायक प्रीति तिवारी, सोनू सोनी, नीतू जैन , राम लाल कुर्मी, अर्जुन पाटीदार, जयेन्द्र चौहान विकास भगत उपस्थित थे। इसके बाद कक्षा शिक्षकों द्वारा छात्रों से फीता खुलवा कर उनकी कक्षाओं में प्रवेश दिलाया गया। कक्षा में बच्चों के हाथ के प्रिंट लिए गये। इसके पश्चात बच्चों ने समूह बनाकर रोचक एवं दिमागीय खेल खेले, जिसमें बच्चों ने जम कर भाग लिया। स्कूल की छुट्टी के समय बच्चों को उपहार देकर विदा किया गया।