झाबुआ

पिटोल के खुफिया रास्तों से ओवरलोडिंग वाहनो का निकलना बदस्तूर जारी…..

Published

on

झाबुआ – मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के पिटोल और सीमावर्ती राज्य गुजरात से सटे पिटोल बैरियर से वाहनों का आवागमन होता है । इस बैरियर पर वाहनों की चेकिंग भी होती है तथा कागजी खानापूर्ति में कमी या ओवरलोड होने पर शासकीय नियम अनुसार कारवाई की जाती है । लेकिन दलालों की सक्रियता से इस पिटोल बेरियर से विगत कई वर्षों से ओवरलोड वाहनों का आवागमन होता था और दलालों द्वारा इन ओवरलोड वाहन चालकों से एंट्री ली जाती थी लेकिन जब से पिटोल बैरियर पर तौलकांटा कंपनी में मैनेजर राजेश सिंह की नियुक्ति हुई है तब से इस बैरियर से ओवरलोडिंग वाहनों का निकलना लगभग बंद सा हो गया है । वही इन ओवरलोडेड वाहन चालकों में हड़कंप सा मच गया है । चूंकि पिटोल बैरियर पर तौलकांटा भी लगा हुआ है और ऑनलाइन चेकिंग के माध्यम से वाहनों की चैकिंग की जाती है और ओवरलोड होने पर आनलाइन के माध्यम से पेनल्टी की राशि भी पता चल जाती है । पूर्व में इस पिटोल बैरियर पर दलालों की सक्रियता से लगातार ओवरलोड वाहनों का निकलना जारी था जिसके एवज में कुछ दलालों द्वारा इन ओवरलोड वाहनों से एंट्री की वसूली की जाती थी लेकिन जब से पिटोल बैरियर पर तौलकांटा पर मैनेजर राजेश सिंह की पदस्थापना हुई हैं और. ओवरलोड वाहनों को लेकर जो कार्रवाई की गई है उससे इन दलालों में हड़कंप मचा हुआ है लगातार हो रही ओवरलोडेड वाहनों पर कार्रवाई से त्रस्त दलालों ने पिटोल के खुफिया रास्ता से वाहनों को निकालना शुरू किया है । इन दलालों द्वारा इन ओवरलोड वाहनों को खुफिया रास्तों से ले जाने के एवज में एंट्री के नाम पर वसूली की जा रही है । ओवरलोड वाहन चालक द्वारा भी कार्रवाई से बचने के लिए दलालों के बताए खुफिया रास्तो से आवागमन शुरू कर दिया है और इंटी देकर कार्रवाई से बच रहे हैं । वही गुजरात राज्य से भी रोजाना लाखों रुपए का की सामग्री बिना बिल के मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर, राणापुर, थांदला, पारा आदि अनेक स्थानों पर इन खुफिया रास्तों के माध्यम से पहुंच रही है । जिससे शासन को राजस्व हानि हो रही है । वहीं अब तो अवैध शराब का दलाल आनंद ने भी इन खुफिया रास्तों के सहारे, अवैध शराब को गांधी के गुजरात में आसानी से पहुंचाया जा रहा है और दलालों के साथ मिलीभगत कर अपनी जेबें गर्म की जा रही है। लगातार किसी भी तरह की कोई कारवाई ना होने से इन दलालों द्वारा इन खुफिया रास्ता का भरपूर उपयोग कर इंट्री वसूली जा रही है तथा शासन प्रशासन को इसकी भनक भी नहीं है ।वही पिटोल आरटीओ प्रभारी अलिफ खान को चाहिए कि इस तरह के खुफिया रास्तों पर भी लगातार चेकिंग अभियान चलाना चाहिए और पिटोल बैरियर से ना होकर गुजर कर, अन्य खुफिया रास्तों का उपयोग कर निकल रहे हैं इन ओवरलोडेड वाहनों की लगातार चेकिंग की जाना चाहिए और नियम अनुसार कारवाई की जाना चाहिए जिससे शासन के राजस्व में बढ़ोतरी हो सके ।

Trending