RATLAM

ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ ~~सेंस प्लान में मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक~~पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण के लिए प्रचार 23 जून की शाम से होगा बंद

Published

on

ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ ~~

रतलाम /  नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन जिला एनआईसी कक्ष में बुधवार को संपन्न हुआ। निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक डॉ. अशोक भार्गव की उपस्थिति में संपन्न रेंडमाइजेशन के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल. आर्य, एनआईसी अधिकारी श्री नरेंद्रसिंह चौहान एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान 1336 बैलट यूनिट एवं 924 कंट्रोल यूनिट का रेंडमाइजेशन करके उनका निकायवार आवंटन किया गया।

 

सेंस प्लान में मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक

रतलाम/ मतदाता जागरूकता अभियान सेंस प्लान में प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वार्ड 47 परियोजना रतलाम शहर 2 में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सपथ दिलवाई गई,रैली निकाली गई मेहंदी से हाथो में संदेश लिखे ,कार्यकर्ताओ ने हाथो से कार्ड पर मतदाता जागरूकता के संदेश लिखे व क्षेत्र के लोगो को पीले चावल देकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

वार्ड 24 परियोजना शहर 2 रतलाम में मेहंदी ओर पीले चावल देकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। वार्ड क्रमांक 19 मतदाता जागरूकता हेतु बलून एवं तख्तियां लेकर मानव श्रंखला बनाए मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए रैली निकाली एवं पीले चावल देकर मतदान हेतु आमंत्रित किया। सेक्टर संत नगर में बच्चों द्वारा ढोल बजाकर मतदान का संदेश दिया। क्षेत्रवासियों को प्रेरित किया। इस बार महिला बाल विकास विभाग से जो सहयोग मिला वह सराहनीय है। वार्ड क्रमांक 41 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रैली निकाली गई, शपथ दिलाई गई।

पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण के लिए प्रचार 23 जून की शाम से होगा बंद

रतलाम त्रि-स्‍तरीय पंचायत निर्वाचन में प्रथम चरण का मतदान 25 जून को सुबह 7 से अपरान्‍ह 3 बजे तक होगा। प्रथम चरण में जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में मतदान होना है, वहॉं पर 23 जून को अपरान्‍ह 3 बजे से सार्वजनिक सभा करना प्रतिबंधित हो जायेगा। सचिव राज्‍य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि मतदान समाप्‍त होने के समय से 48 घण्‍टे पूर्व से शराब की दुकाने भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Trending