झाबुआ- शहर की यातायात व्यवस्था सुधरने के बजाय दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है शहर के मेन बाजारों में तीन पहिया चार पहिया वाहनों का आसानी से प्रवेश कर जाने से शहर के मेन बाजारों में पचासाे बार जाम लग रहे हैं इससे दोपहिया वाहन चालक के साथ साथ पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही ये चार पहिया वाहन चालक कई बार आमजन से विवाद भी कर रहे हैं जिससे लोगों में यातायात अव्यवस्था के प्रति काफी आक्रोश है इस तरह अव्यवस्थित यातायात के फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगे हैं जिससे जनता शासन प्रशासन को यह संदेश देना चाह रही है कि शहर की यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद होने के बजाय बिगड़ती जा रही है ऐसे ही कोई नजारे शहर के राजगढ़ नाके पर भी देखने को मिल रहे हैं जहां पर अल सुबह से ही ट्रक ट्राले शहर के राजगढ़ नाके पर खड़े होकर इस हाईवे की यातायात व्यवस्था को बाधित तो करते ही हैं साथ ही साथ पैदल चलने वाला को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यह ट्रक ट्राले अल सुबह से खड़े होकर दोपहर तक नेशनल हाईवे की शोभा बढ़ाते रहते हैं लेकिन यातायात विभाग को शायद कुछ नजर नहीं आ रहा है शायद यातायात विभाग किसी दुर्घटना के घटित होने का इंतजार कर रहा है | जिले में पदस्थ हुए नए एसपी से आमजन को उम्मीदें हैं कि शहर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों की यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद होगी | जिले में पदस्थ नए एसपी इस और ध्यान देंगे या यह शहर यूं ही अव्यवस्थाओं के लिए जाना जाता रहेगा |