छात्रा ने सुसाइड नोट मे फादर पर ईसाई बनकर खुद से शादी करने का बनाया था दबाव,
विगत 4 जनवरी को एक किशोरी द्वारा सुसाइड करने के मामले मे राणापुर के समीप भूरीमाटी चर्च के फादर ”प्रकाश डामोर” को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले मे पुलिस ने दो अन्य लोगो को भी नामजद किया है जिसमे से कालु नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मुन्ना उफ॔ वेस्ता की तलाश मे पुलिस जुटी है। राणापुर टीआई कैलास चोहान ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र के चमना धामनी गांव की किशोरी 17 वर्षीय नाबालिक जो कि झाबुआ के मिशन स्कूल मे होस्टल मे रहकर हिंदी मीडियम मे पढ़ती थी ओर उसने एक सुसाइड नोट लिखकर आत्म हत्या कर ली थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर IPC की धारा 306 के तहत मामला बनाया था, उसके बाद अब तक दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अपने सुसाइड नोट मे मृतक किशोरी ने फादर प्रकाश डावर पर अश्लील बाते करने का आरोप लगाया था साथ ही सुसाइड नोट मे लिखा था कि फादर प्रकाश उसे ईसाई बनकर उससे शादी करने का दबाव बनाते है ओर उससे जबरन मिलने आते थे यह बात वह परिवार को बताना चाहती थी लेकिन नही बता पाई..
सुसाइड नोट मे किशोरी ने अपनी बडी बहन को भगाने वाले एक शख्स ओर उसके मित्र का नाम का भी उल्लेख किया है। इस अपराधिक घटनाक्रम मे सुसाइड नोट यह गवाही दे रहा है कि झाबुआ जिले मे बरगलाकर धर्मांतरण का काम जारी है।