-देवझिरी एवं आस-पास की स्कुलों में दिया स्वास्थ्य विभाग को सहयोग।झाबुआ। मध्यप्रदेश शासन, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में गंभीर बिमारी से बचने के लिये मिजल्स रूबेला टीका लगाया जा रहा हैं। झाबुआ जिले में लगभग इस वर्ग की आयु सीमा के 401616 बच्चों को उक्त टिका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया हैं। लगभग 2836 स्कुलों में 216801 बच्चों के अलावा आंगनवाडी और घर घर जाकर इस लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास किया जायेगा। बच्चों को इसके लिये चिन्हीत किया हैं। रोटरी मण्डल 3040 की मण्डल टीम मण्डलाध्यक्ष रो. गुस्ताद अंकलेसरिया एवं पूर्व मण्डलाध्यक्ष रो. नितिन डफरिया के नेतृत्व में सम्पूर्ण प्रदेश में रोटरी के बैनर तले इसमें सहयोग प्रदान कर रही हैं।रोटरी आजाद की टीम ने भी जोन के सहायक मण्डलाध्यक्ष रो. अजय रामावत, मेंटर रो. संजय कुमार कांठी, चार्टर अध्यक्ष रो. डॉ. संतोष प्रधान, अध्यक्ष रो. अजय शर्मा सचिव रो. देवेन्द्र पटेल, रो. मुकेष बैरागी, रो. महेश कोठारी व अन्य रोटेरियन साथियों के साथ ग्रामीण अंचल में इस टीकाकरण के लिये स्कुली बच्चों एवं ग्राम वासियों में जागरूकता के लिये समझाइस दी एवं इस टीकें का महत्व और फायदे बताये। चार्टर अध्यक्ष ने विभन्न स्कुलों में बच्चों को विडियो के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। रो. अजय रामावत और रो. अजय शर्मा ने बताया कि उक्त टीका 09 माह से 15 वर्ष के बच्चों को लगाया जा रहा हैं, ताकि बच्चें अंघापन, डायरिया मस्तिष्क में सुजन, दिल में छेद जैसी कई भयानक बीमार से बचे। जोन के मेंटर रो. संजय कुमार कांठी ने बताया कि बाल आश्रम शाला देवझिरी में लगभग 50 बच्चों को शा. प्रा. वि. देवझीरी पण्डा में लगभग 45 बच्चों को एवं शासकीय हाईस्कुल देवझीरी में लगभग 140 में से 98 बच्चों को उक्त टिका लगाया गया। देवझीरी में और आस पास के गॉवों में रोटरी साथियों ने ग्राम वासियों से उक्त टीकाकरण की बात बताई तो उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त कर, जो बच्चें स्कुल से डर कर भाग गये उन्हें वह पुनः टीका लगाने के लिये लेकर आये। रोटरी आजाद की टीम की ओर से देवझिरी और आसपास की स्कुलों में बच्चों को अल्पाहार भी दिया। टीकाकरण में एन. एम. और आशा कार्यकताओं के साथ स्कुल स्टाफ भी सहयोग प्रदान कर रहा हैं। रोटरी आजाद के सचिव रो. देवेन्द्र पटेल और सह सचिव मुकेशबैरागी ने आगामी दिनों में 11 स्कुल में इस टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग की टीम को रोटरी आजाद की ओर से सहयोग किया जायेगा।