झाबुआ

एसपी विनीत जैन ने दुकानदार से हाथापाई करने वाली महिला पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया

Published

on

झाबुआ – अमन इलेक्ट्रॉनिक के संचालक अतिशेय देशलहरा ने बताया कि उनकी दुकान पर महिला पुलिसकर्मी द्वारा नए मोबाइल में पुराने कांटेक्ट नंबर नहीं आने पर और व्हाट्सएप नहीं चलने पर स्वयं व कर्मचारी के साथ हाथापाई ओर अभद्रता की |थाने पर शिकायती आवेदन देने के बाद आज दोपहर करीब 1:00 बजे सकल व्यापारी संघ के समस्त सदस्यों के साथ एक ज्ञापन एसपी विनीत जैन को सौंपा | महिला पुलिसकर्मी की अभद्रता व हठधर्मिता सीसीटीवी में कैमरे में कैद हुई थी जिसे पेनड्राइव में लेकर मोबाइल व्यापारी संघ व सक्ल व्यापारी संघ ने पेन ड्राइव एसपी विनीत जैन को सौंपा |एसपी विनीत जैन ने फुटेज देखने के बाद निर्देश जारी करते हुए महिला आरक्षक दुर्गेश बैरागी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया | साथ ही एसडीओपी की इसकी जांच हेतु निर्देशित किया |

बुधवार शाम को महिला आरक्षक दुर्गेश बैरागी ने मोबाइल व्यापारी की दुकान पर जो तांडव मचाया और जिस तरह से उसके साथ झूमा झमटी की व मारपीट की तथा साथ ही साथ वहां अमन इलेक्ट्रॉनिक्स पर पदस्थ करने के कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की |सारा वाक्य सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ | व्यापारी संघ के बैनर तले बुधवार रात को एक शिकायती आवेदन थाने पर दिया गया तथा जांच हेतु निवेदन किया |आज दोपहर करीब 1:00 बजे सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी तथा अन्य व्यापारी स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए तथा एक ज्ञापन व पेनड्राइव पुलिस अधीक्षक विनीत जैन को सौंपा |ज्ञापन में यह बताया कि किस तरह से इस महिला आरक्षक ने पुराने कांटेक्ट नंबर नहीं आने पर और व्हाट्सएप नहीं चलने पर दुकानदार से हाथापाई की और झूमा झटकी की | साथ ही दुकान पर पदस्थ कर्मचारियों से भी बदतमीजी की व उनके भी कॉलर पकड़कर डराने धमकाने का प्रयास किया | यह सारा वाक्य सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ जिसको एक पेन ड्राइव में लेकर एसपी विनीत जैन को सौंपा गया |एसपी विनीत जैन ने फुटेज देखने के बाद आदेश देते हुए महिला आरक्षक दुर्गेश बैरागी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया | साथ ही एसडीओपी ऐश्वर्या शास्त्री को इसकी जांच हेतु निर्देशित भी किया | तत्काल कार्रवाई से सकल व्यापारी संघ ने पुलिस अधीक्षक श्री जैन का आभार व्यक्त किया |

Click to comment

Trending