*झकनावदा:-(राजेश काॅसवा) झकनावदा के पास माही नदी के तट पर स्थित श्रृंगेश्वर धाम पर ब्रह्मलीन महंत श्री श्री 1008 काशीगिरी जी महाराज की सोलवीं पुण्यतिथि पर मत्था टेकने एवं भंडारे में प्रसादी ग्रहण करने झाबुआ के नवनिर्वाचित विधायक श्री गुमानसिंह डामोर भी पहुंचे उनके साथ भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जी शर्मा, स्वच्छता मिशन के प्रदेश संयोजक कल्याणसिंह डामोर, झाबुआ नगर महामंत्री भूपेश सिंगोड और कल्याणपुरा मंडल अध्यक्ष भुरू भाई चौहान ने भी साथ मे पहुंचकर काशीगिरी महाराज के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण की *डामोर का हुआ
स्वागत* उसके पश्चात श्रृंगेश्वर धाम के गादीपति महंत रामेश्वरगिरी जी महाराज द्वारा झाबुआ से नवनिर्वाचित विधायक श्री गुमानसिंह डामोर को माला पहनाकर शाल श्रीफल से विधायक बनने के बाद पहली बार श्रृंगेश्वर धाम पधारने पर स्वागत किया गया।