पेटलावद नगर परिषद द्वारा झाबुआ से नवनिर्वाचित विधायक श्री गुमानसिंह डामोर के पेटलावद आगमन पर उन्हें नगर परिषद प्रांगण में निमन्त्रित करके उनका सम्मान किया।इस अवसर पर श्री डामोर ने चुनाव के दौरान अपने सुखद अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि पेटलावद ओर झाबुआ के मेरे कार्यकर्ताओ ने दिन रात मेहनत करके सिर्फ 20 दिनों की मेहनत में मुझे ये चुनाव जीताया।उन्होंने अपनी जीत को पेटलावद के उन कार्यकर्ताओ को समर्पित किया,जिन्होंने पेटलावद छोड़कर झाबुआ में आकर अपनी सेवाएं मुझे दी।जब नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोहर भटेवरा ने झाबुआ को छोड़ पूरे जिले से भाजपा की सीटें हारने की निराशा व्यक्त की तो उस पर श्री डामोर ने नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोहर भटेवरा को आश्वस्त किया कि आपकी नगर परिषद को में पैसे की कमी नही आने दूंगा।श्री डामोर ने इस अवसर पर यह भी बताया कि भोपाल में मेरे विश्वस्त सम्पर्को का उपयोग करके पूरे झाबुआ जिले को लाभ दिलवाऊंगा।
कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री ओम शर्मा,पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्रसिंह मोटापला,श्री चन्दन भंडारी, नगर परिषद अध्य्क्ष श्री मनोहर भटेवरा,श्री अनिल मुथा, श्री राजू सतोगिया,सी एम ओ श्री सुरेश त्रिवेदी के अलावा पार्षदगण श्री अशोक शर्मा,श्री लाला चौधरी,श्री जगदीश जाटव के अलावा श्री प्रवीण पवार,श्री राजू मेड़ा, श्री शंकर राठौड़,श्री अनिल मुलेवा ,श्री बलदेवसिंह राठौर,श्री राजेश यादव सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन श्री शंकर राठौड़ ने किया और आभार श्री सुरेशचन्द्र त्रिवेदी ने माना।