झाबुआ- महिला परामर्श केंद्र में विगत कई वर्षों से परामर्श दात्री के रूप में कार्यरत श्रीमती मंजू चौहान को उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया | महिला परामर्श केंद्र पर कार्यरत मंजू चौहान ने कई ऐसे बिछड़े हुए पत्नी पत्नी को बार बार काउंसलिंग कर मिलाया जो करीब करीब 5 से 10 वर्षों से अलग अलग रहते थे मंजू चौहान ने इस तरह के केस मे कई बार काउंसलिंग कर पति पत्नी को बार-बार समझाइश देकर उन्हें एक साथ रहने के लिए तैयार किया |विगत दिनों ही करीब 60 वर्ष के ग्रामीण आदिवासी पति पत्नी जो करीब 4 वर्ष से अलग अलग रह रहे थे उन्हें बार-बार काउंसलीग कर समझाया तथा साथ में रहने के लिए तैयार किया | अंत मे दोनों बार-बार की समझाइश के बाद साथ में रहने के लिए राजी हो गए | इस तरह महिला काउंसलर द्वारा परामर्श केंद्र पर आपसी समझाइश व तालमेल बिठाकर कई बीछडे हुए को पति पत्नी को समझाइश देकर साथ मे रहने के लिए राजी किया है