31 जनवरी को लोकसभा क्षेत्र का वृहद सम्मेलन (झाबुआ रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र ) का वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन
झाबुआ – लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए झाबुआ रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र का भाजपा का वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन 31 जनवरी गुरुवार को सुबह 11:00 बजे स्थानीय पैलेस गार्डन पर आयोजित होगा |
भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए कार्यकर्ताओं में एकजुटता और समन्वयता के साथ …एक बार फिर मोदी सरकार… के नारे को चरितार्थ करने के लिए वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को होगा |इस सम्मेलन में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर जी शर्मा ,श्रीमती रंजना जी भगेल (झाबुआ प्रभारी ) , सम्भागीय संगठन मंत्री श्री जयपालसिंह जी चावड़ा , श्री गजेन्द्र पटेल जी , श्री किशोर खण्डेलवाल, श्री किशोर शाह , श्री महेंद्र जी चाचू बना ,श्री गेंदालाल जी बमनकर , श्री अम्रत जी शर्मा उपस्थित रहेंगे और भीे मार्गदर्शन प्राप्त होगा | भाजपा जिला अध्यक्ष ने अपील की है कि कार्यक्रम मे जिलापदाधिकारी ,मण्डल अध्यक्ष एवं महामंत्री वर्तमान एव पूर्व विधायकगण , जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ,मोर्चा के जिला अध्यक्ष, विधानसभा के प्रभारी व सह- प्रभारी , लोकसभा की टोली व जिला प्रभारी आवश्यक रूप से उपस्थित रहे |