झाबुआ

विवाहित महिला को डाकन कहकर चाकू से दाया कान काटा========= पति के साथ भी की धारदार हथियारों से मारपीट========= ग्रामीण अंचलों मेंं आज भी हावी है अंधविशवास

Published

on

झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट

पीडि़त दंपति ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आरोपियों पर कारर्वाई की मांग की

झाबुआ। झाबुआ विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम कुलपुरा में एक विवाहित महिला को गांव के ही कुछ ग्रामीणों द्वारा डाकन कहकर लगातार प्रताडि़त किया जा रहा है। 28 जनवरी, सोमवार को सुबह उक्त ग्रामीण महिला के घर धारदार हथियारों से लेस होकर पहुंचे और महिला को पुनः डाकन कहते हुए चाकू से उसका दाया कान काट दिया। वहीं महिला के पति के साथ भी मारपीट करते हुए शरीर में जगह-जगह चोटे पहुंचाई गई। घटना की रिपोर्ट पुलिस थाने पर दर्ज करवाने के बाद पीडि़त दंपति द्वारा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक विनीत जैन को भी आवेदन दिया गया एवं आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
झाबुआ विकासखंड के ग्राम कुलपुरा के वारी फलिया निवासी राधा एवं उसके पति मुन्ना पिता पांगला डामोर ने पुलिस अधीक्षक श्री जैन को आवेदन देकर बताया कि वह एवं आरोपीगण खूना पिता पांगू डामोर, रतनिया पिता धन्ना भूरिया, प्रका पिता खूना डामोर, कमा पिता खुना डामोर, सरदार पिता धन्ना भूरिया, तितरिया पिता रतनिया भूरिया एवं भीमा पिता कुरतन भूरिया भी उसी गांव के होकर आए दिन राधा को डाकन के नाम से संबोधित कर घातक हथियारों से लेस होकर एकमत होकर जान से मारने की धमकी एवं अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हे। दंपति द्वारा थाने पर रिपोर्ट पर दर्ज करवाने के लिए जाने पर आरोपीगणों का कहना होता है कि गांव का मामला भील पंचायत में ही निपटाया जाए। आरोपी ग्रामीणों द्वारा महिला को डाकन कहकर गांव से परिवार सहित भाग जाने को बाध्य किया जा रहा है।
चाकू से काटा दाया कान
आवेदन में आगे बताया गया कि 28 जनवरी को सुबह 7 बजे सभी आरोपी एक बार पुनः एकमत होकर धारदार हथियारों के साथ राधा के घर मेंं जर्बदस्ती घुस गए एवं महिला को जान से मारने की नियत से चाकू मारा, जो महिला के दाये कान पर लगने से कट गया। वहीं इस दौरान महिला के पति मुन्ना डामोर को भी हथियारों से वार कर शरीर में जगह-जगह चोटे पहुंचाई गई। बीच बचाव करने पर आरोपीगण वहां से फरार हो गए।
पुलिस थाने पर दर्ज किए गए 4 आरोपियों के नाम
राधा एवं उसके पति मुन्ना डामोर ने बताया कि उनके द्वारा पुलिस थाना झाबुआ पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, जिसमें 4 ग्रामीणो के नाम लिखे गए, वहीं शेष 3 ग्रामीणों के नाम दर्ज नहीं किए गए। दूसरी ओर रिपोर्टै लिखवाने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। राधा ने बताया कि उसका एक छोटा पुत्र भी है, पूरे परिवार को लगातार मिल रहीं धमकिया ंएवं मारपीट से जान-माल का खतरा बना हुआ है। आवेदन में विपक्षी आरोपीगणों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।
इनका कहना है
– महिला द्वारा जनसुनवाई में मुझे आवेदन दिया गया है। मामले में पुलिस थाने पर महिला की एफआईआर लिखे जाने हेतु मेरे द्वारा निर्देशित किया गया है।
विनीत जैन, पुलिस अधीक्षक झाबुआ।

Click to comment

Trending