झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने जिले में पढ़ रही अत्यधिक ठंड एवं तापमान में हो रही लगातार गिरावट के ग्राम के कारण प्रथम पाली 9:00 बजे के स्थान पर 10:00 बजे से प्रारंभ करने के आदेश जारी किए |शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय अशासकीय केंद्रीय विद्यालय एवं अन्य मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालयों में प्रथम पाली का समय 9:00 बजे से किया गया था जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए 9:00 के स्थान पर दिनांक 30 जनवरी 2019 से आगामी आदेश तक प्रातः 10:00 बजे से किया जाता है शेष निर्देश यथावत रहेंगे |