झाबुआ- पुलिस लगातार वाहन चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी जिसमें आज पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गैंग का पर्दाफाश किया है पुलिस ने चोरों से 6 मोटरसाइकिल जप्त कर के 6 आरोपीयाे को गिरफ्तार किया है
पुलिस अधीक्षक ने आज दोपहर करीब 12:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह खुलासा करते हुए बताया पुलिस द्वारा वाहन चोरों को पकड़ने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया था और इसी कड़ी में कि अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का आज झाबुआ पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमे पुलिस 6 चोरो को पुलिस ने धरदबोचा है जिनसे पुलिस ने 6 बाइक भी बरामद की है। जानकारी अनुसार अन्तरवेलिया चौकी क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 6 बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। जिन बदमाशो की निशानदेही पर पुलिस ने 6 बाइक भी बरामद की है। पुलिस द्वारा लगातार बदमाशो से पूछताछ की जा रही है। आज झाबुआ पुलिस द्वारा उक्त मामले का खुलासा किया है। उक्त चोर लंबे समय से बाइक चोरी के कारोबार में लिप्त बताये जा रहे है। चोर गिरोह का खुलासा एसपी विनीत जैन द्वारा कारवाई में शामिल पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में किया गया। गौरतलब है कि नवागत एसपी के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही जिले में पुलिस विभाग सक्रिय है। लगातार चोर बदमाशो को धरदबोचने का कार्य किया जा रहा है। कही न कही बदमाशो में भी अब खोफ देखा जा रहा है। एसपी विनीत जैन के निर्देश में ये एक बड़ा खुलासा है। जिले सहित आस पास क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती नजर आरही थी लेकिन एसपी विनीत जैन के निर्देश में यह एक बड़ी कार्यवाई है।