झाबुआ

इंडियन ऑयल के द्वारा आयोजित इनामी स्कीम का हुआ लकी ड्रा

Published

on

बाइक विजेता बना राकेश डामोर गड़वाड़ा काझाबुआ। स्वतंत्रता दिवस से लेकर गणतंत्र दिवस तक झाबुआ के सात पेट्रोल पंप इनामी योजना में शामिल हुए थे जिसमें नेशनल पेट्रोल पंप और उसकी तीन ब्रांचेस भी इस इनामी योजना में शामिल हुई थीवहीं वरुण मल्टी केयर सेंटर( पेट्रोल पंप) अनास नदी के पास, आराधना पेट्रोल पंप रानापुर, एमआर देसाई, जैन ऑटोमोबाइल्स थान्दला इस इनामी योजना में शामिल हुए थे। इस योजना में सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रति सप्ताह दिवाल घड़ी व बैग इनामी योजना में विजेता होने पर ग्राहकों को दिया गया।जिसमें 24 घड़ी वा 24 बैग इनाम के रूप में ग्राहकों को मिला। उसी कड़ी में वरुण पेट्रोल पंप लकी ड्रा आज दोपहर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नूरुद्दीन पिटोल वाला, वरुण पेट्रोल पंप के मालिक मनोज अरोरा, यशवन्त भणडारी, सुरेश चौहान, अमित यादव, राकेश पोद्दार, हरीश यादव, ओमप्रकाश सोलंकी, नरेन्द राठौर, झाबुआ विधायक गुमान से डामोर के पिए सागर सिंह रावत, राजेश कसवा आदि लोग सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में इनामी योजना का लकी ड्रा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नूरुद्दीन पिटोल वाले ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक्स्ट्रा रिवॉर्ड कार्ड का महत्व बताया। यह कार्ड आधार कार्ड तरह कार्य करता है। इस कार्ड पर बाराही माह इनामी स्किन चलती रहती है। जन्मदिन पर इस कार्ड पर स्वैप करने पर शो प्वाइंट ग्राहक को मिलते हैं। वहीं समाजसेवी यशवन्त भणडारी में अपने उद्बोधन में मौजूदा प्लान के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि यह योजना जो पेट्रोल पंप वाले इनामी योजना चलाते रहते हैं वह पेट्रोल पंप वाले अपने मुनाफे में से इस योजना को ग्राहकों को तोहफा देते हैं। उद्बोधन के पश्चात इनामी लकी ड्रा खोला गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों के सामने लकी ड्रा का विनर राकेश डामोर गडवाडा हीरो एचएफ डीलक्स बाइक विजेता बना। बाइक विजेता राकेश डामोर का कहना है कि यह योजना पूरी तरह पारदर्शिता हो करके छोटी बच्ची के हाथों से लकी ड्रा का कूपन सभी के सामने निकलवाया गया जिसमें राकेश डामोर का भाग्य चमक गया जैसे ही बाइक विजेता का नाम घोषित होते ही उसके चेहरे पर खुशी की लहर साफ नजर आई।

Click to comment

Trending