झाबुआ। पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के मार्गदर्शन में सचांलित विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को एक बाईक चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश करने में सफलता मिली है। कुल 6 युवकों, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है, पुलिस द्वारा इन्हें गिरफतार कर इनके कब्जे से 6 मोटरसाईकिल अब तक बरामद की गई है।
सभी आरोपियों को 30 जनवरी, बुधवार को दोपहर 1 बजे स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चोरो को पकड़ने हेतु विष अभियान चलाया गया था, जिसमें 29 जनवरी को अंतरवेलिया चौकी क्षेत्र में वाहन चैकिंग के दौरान मेहुल उर्फ निले पिता केवलसिंह नलवाया उम्र 18 वर्ष निवासी सारसवाट थाना रानापुर को एक संदिग्ध मोटरसाईकिल बिना नंबर की स्पलेंडर के साथ रोका गया। मोटरसाईकिल के कागजात पूछने पर नहीं होना बताया। मोटरसाईकिल के इंजिन नंबर, चेचिस नंबर ट्रेस कर रेडियो मेसेज करने पता चला कि उक्त मोटरसाईकिल तीन दिन पूर्व ही 26 जनवरी को रानापुर से चोरी हुई है। बाईक चोरी कर बेचने का करते था काम
मेहूल से सघनता से पूछताछ करने उसने बताया कि ग्राम भगोली थाना टांडा जिला धार के सुरे मोहनिया एवं एक नाबालिग आरोपी मिलकर मोटरसाईकिलों की चोरी कर मेहूल को बेचने का काम करते थे। मोटरसाईकिल खरीदने के बाद मेहुल अन्य लोगों को बेच देता था। मेहूल की निादेही पर 2 स्पलेंडर, 1 हीरो एचएफ डीलक्स, 1 होंडा शाईन, 1 स्पलेंडर आई स्मार्ट, 1 हीरो पेंन-प्रो जप्त की गई। इस दौरान 4 अन्य युवकों में सुरे पिता रमण पचाया उम्र 22 वर्ष निवासी बन रानापुर, लोके पिता मांगीलाल पंचाल उम्र 25 वर्ष निवासी खरड़ूबड़ी, धर्मेन्द्र पिता राजे नानोलिया उम्र 20 वर्ष निवासी टांडी रानापुर एवं विाल पिता सुजीतकुमार शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी रानापुर को भी गिरफतार किया गया। पत्रकारवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रका परिहार, एसडीओपी झाबुआ एवर्य शास्त्री भी विष रूप से उपस्थित थे। इनका रहा सराहनीय सहयोग
बाईक चोरी गिरोह का पर्दाफा करने में उप निरीक्षक विजय वास्कले, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र, आदिल शेख, आरक्षक बसुं, नारजी, चन्द्रभान, सुनिल, रतन आदि की सराहनीय भूमिका रहीं। पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई देते हुए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।