झाबुआ

मद्य निषेद्य दिवस पर शहर के राजवाड़ा पर नशा मुक्ति का दिलवाया गया संकल्प

Published

on

झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट

जिला प्रशासन एवं सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं ने मिलकर किया आयोजन
झाबुआ। 30 जनवरी, बुधवार को मद्य निषेद्य दिवस पर शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर दोपहर 11 बजे जिला प्रासन एवं सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं ने मिलकर आयोजन किया। जिसमें शहर के नागरिकों को नशा मुक्ति का संदेश देते हुए संकल्प लिया गया।
उक्त आयोजन में विशेष रूप से एसडीएम झाबुआ केसी परते, नगरपालिका झाबुआ के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोडिया, सेनेट्री प्रभारी कमलेश जायसवाल, नगरपालिका के इंजिनियर कमलकांत जोशी, राजेश बारिया, सुश्री निधि ठाकुर के साथ आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट से संस्थापक अध्यक्ष राजेश नागर, सेवा प्रकल्प सचिव सुनिल चौहान, सकल व्यापारी संघ से अध्यक्ष नीरजिंसह राठौर, मप्र उपभोक्ता हितैषी मंच से जयेन्द्र बैरागी, सामाजिक न्याय विभाग से गजेन्द्रसिंह पंवार, रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), महिलाओं मे ब्रा्रह्राण समाज से सुशीला भट्ट, गायत्री परिवार की श्रीमती नलिनी बैरागी एवं अन्य महिलाएं भी सम्मिलित हुई।
नशा मुक्ति के फलेक्स-बेनर लगाए गएं
सभी द्वारा सामूहिक रूप से ना मुक्ति का संकल्प दोहराया गया। इस दौरान अतिथियों द्वारा उपस्थित युवाओं को भी ना नहीं करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही आयोजनस्थल राजवाड़ा पर प्रासन और सामाजिक संस्थाओं की ओर से ना मुक्ति संबंधी फलेक्स-बेनर भी लगवाएं गए।

Click to comment

Trending