झाबुआ- झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाही ने मद्य निषेध दिवस और शहीद दिवस पर एक अनूठा प्रयोग करते हुए. जिले में 33 लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब की हजारों पेटियां नष्ट करने की कार्रवाई की | जिले में आबकारी द्वारा पेटलावद और झाबुआ में शराब नष्टीकरण की गई | सबसे ज्यादा पेटलावद में 29 लााख की शराब सिर्फ एक गड्ढे में डालकर जेसीबी की मदद से नष्ट की गई | झाबुआ में गोपालपुरा हवाई पट्टी से लगे मैदान पर कार्रवाई की गई |
जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि अभी तक किसी भी दिन को तय करके अवैध शराब नष्ट की जाति है |समाप्त हो चुके प्रकरणों में या ऐसे प्रकरणों में जप्त की गई शराब जिनके प्रकरण की आवश्यकता नहीं होती है उस अवैध शराब काे नष्टी करण किया जाता है उन्होंने यह बताया नष्टीकरण की कार्रवाई में आबकारी विभाग के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी भी शामिल होते हैं बुधवार को पेटलावद झाबुआ में टीम के सदस्य इस कार्रवाई हेतु पहुंचे | पहले बरामद की गई बोतलों को जमीन पर फेंका गया फिर उन पर जेसीबी चलाई गई |जब तक एक एक बोतल नष्ट नहीं हुई यह कार्रवाई सतत चलती रही |झाबुआ में एसडीएम ,आबकारी अधिकारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी उप निरीक्षक के समक्ष कार्रवाई हुई |यह झाबुआ के अलावा मेघनगर, थांदला वृत के तहत बरामद की गई अवैध शराब को भी नष्ट किया गया |सहायक आबकारी अधिकारी सजेंद्र मोदी ने बताया इन वृताे की नष्ट की गई शराब की कीमत लगभग ₹4 लाख से अधिक है वहीं पेटलावद में शराब का नषटी करण कर मद्य निषेध दिवस पर शराब से दूर रहने की प्रेरणा दी गई | आबकारी विभाग द्वारा लगभग पेटलावद में 29लाख15 हजार की शराब नष्ट की गई | पेटलावद नगर के मेला ग्राउंड में स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर शराब को नष्ट किया गया | जेसीबी की मदद से भारी मात्रा में हजारों पेटिया शराब का नष्ट की गई | इस दौरान आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे |