झाबुआ

अवैध रूप से ले जाये जा रहे पशुओ को हिन्दू संगठनों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले – ========== झाबुआ थाना प्रभारी का गैर जिम्मेदाराना रवैया

Published

on

झाबुआ – विश्व हिंदू परिषद एवं गो रक्षा संगठन के पदाधिकारियों ने झाबुआ में अवैध तरीके से ले जाई जा रही गायों को पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले किया पुलिस ने एक चालक समेत दो लोगों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। विश्व हिंदू परिषद व गो रक्षा संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पुलिस थाना पर बड़ी संख्या में मौजूद थे

विश्व हिंदू परिषद व गौरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार शाम पिकअप से ले जा रही अवैध रूप से गायों को पकड़ा |कार्यकर्ताओ ने बताया कि पिकअप mp45 जी 1928 में भर कर गायों को ले जाया जा रहा था इस दौरान जब चालक से पूछताछ की गई तो मामला संदिग्ध मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई | फिलहाल वाहन को थाने पर पहुंचा दिया गया है कार्यकर्ताओं का कहना है कि गायों को बूचड़खाने में ले जाने की आशंका थी मौके से आरोपित फरार हो गया पुलिस मामले की जांच कर रही है |

झाबुआ थाना प्रभारी का गैर जिम्मेदाराना रवैया……………

विश्व हिंदू परिषद और गोरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस पिक अप वाहन में कुल 9 गाये थी लेकिन वाहन चालक द्वारा करीब 4 गायों को संभवत: रास्ते में खेरमाल के आसपास ही उतार दिया गया है जिससे उन गायों को बूचड़ खाने में ले जाने की आशंका बनी हुई है जब दोनों संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस बात की सूचना झाबुआ थाना प्रभारी केएन त्रिपाठी को दी तो संभवत प्रथम दृष्टया जांच की बात कही |लेकिन जब इन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी झाबुआ से चार अन्य गायों के बारे में वाहन चालक से पूछताछ कर उन गायों को बचाना हेतु निवेदन किया तो थाना प्रभारी का बहुत ही गैर जिम्मेदाराना रवैया था जब हिंदू कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को एसपी साहब को फोन से इस बात की सूचना देने की बात कही ,तो झाबुआ थाना प्रभारी का कहना था…. आप किसी को भी फोन लगा लाे…. इस तरह से एक महत्वपूर्ण पद पर इस तरह का गैर जिम्मेदाराना जवाब देना कहां तक न्यायोचित है जबकि जनहित में पशुओं की रक्षा की दशा में संगठन की बात को ध्यान में रखकर जांच की जाना चाहिए थी लेकिन झाबुआ थाना प्रभारी इस तरह का जवाब समझ से परे था | साथ ही साथ इन हिंदू संगठनों का इसमें किसी तरह कोई निजी स्वार्थ भी नजर नहीं आ रहा था तो थाना प्रभारी को इन कार्यकर्ताओं की बात पर जरूर ध्यान देना चाहिए था |

Click to comment

Trending