झाबुआ

माह के पहले कार्य दिवस की शुरूआत हुई राष्ट्रीय गीत व राष्ट्रगान के गायन से

Published

on

जिले के पारंपरिक भगौरिया नृत्य के साथ समारोहपूर्वक राष्ट्रीय गीत व राष्ट्रगान का गायन किया गया
झाबुआ – सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर झाबुआ में फरवरी माह के पहले कार्य दिवस की शुरूआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम व राष्ट्रगान जन-गण-मन के गायन से हुई। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति डामोर, एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते सहित कलेक्टरेट कार्यालय परिसर मे लगने वाले विभागो के अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, आमजन एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान गायन के पूर्व जिले के पारंपरिक नृत्य भगौरिया की प्रस्तुति कलाकारो द्वारा दी गई। स्कूली विद्यार्थियो द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई एवं बैंड के साथ समारोहपूर्व राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का गायन किया गया।

नगरपालिका में भी हुआ राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत का संगान
नगरपालिका कार्यालय परिसर में शासन निर्देशानुसार प्रतिमाह की 1 तारीख को राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत गाया जाना है जिसके तारतम्य में नगरपालिका झाबुआ में अध्यक्ष मन्नुबेन डोडियार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल.एस.डोडिया की उपस्थिति में समस्त नगरपालिका स्टॉफ द्वारा नगरपालिका कार्यालय परिसर में राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत का हुआ संगान ।

Click to comment

Trending