झाबुआ

आल इंडिया यूनाइटेड क्रिश्चियन फ़्रंट ने सौपा ज्ञापन आज

Published

on

आल इंडिया यूनाइटेड क्रिश्चियन फ़्रंट ने सौपा ज्ञापन आज दिनाक 4.2.19 को AIUCF के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक ज्ञापन सौपा जिसमे विगत 2.2.19 को इशगड (पिपलिया) में मां मरियम के ग्रोटो पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगने की घटना व राणापुर में फ़ादर प्रकाश डामोर पर दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच करवाने हेतु मांग की गई है।
ज्ञापन देते वक्त डॉ0 मारकुस डामोर अध्यक्ष , आशीष भुरिया सचिव , किशोर खड़िया , विजय डामोर, आनंद खड़िया, संजय परमार, माजू डामोर, ज्योति कमलिया, प्रफुल सिंघार, आनंद गुंडिया, अनिल गोवरिया, जिम्मी निर्मल, अरुण मकवाना आदि मौजूद थे

Click to comment

Trending