झाबुआ – आदिवासी बहुल जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और दुर्घटना में मृत्यु दर में बढ़ोतरी को देखते हुए जिला पुलिस ने एक नई पहल की |जिला पुलिस ने 30 व सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रारंभ के साथ ही एसपी विनीत जैन के नेतृत्व में एक नई शुरुआत करते हुए नाट्य प्रस्तुति ……..सड़क पर घूम रहा है यमराज.. बिना हेलमेट वालों की तलाश में ……. जिसमें चित्रगुप्त और यमराज के प्रस्तुतीकरण के द्वारा हेलमेट की उपयोगिता और जन जागरूकता लाने का एक प्रयास किया | इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया ,जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर ,पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा , जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ,भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा , नगर पालिका अध्यक्ष मनु डोडियार सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे |
नाटक प्रस्तुति
30 व सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत के साथ ही यातायात पार्क के बाहर यातायात एवं पुलिस द्वारा मिलकर यातायात सप्ताह को लेकर विशेष रूप से तैयार किए नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसमें पुलिस कर्मचारियों द्वारा यमराज, चित्रगुप्त एवं यमदूत बनकर चार कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई, उनका मेकअप युवा कलाकार अंतिम मालवीय ने किया। दो मोटरसाईकिलों में आमने-सामने की भिड़त होती है। जिसमें एक मोटरसाईकिल चालक हेलमेट पहना होता है तो दूसरा नहीं। मौके पर पुलिस पहुंचती है। हेलमेट पहना चालक की सिर की सुरक्षा होने से मामूली चोटे आती है वहीं बगैर हेलमेट वाले वाहन चालक की मृत्यु हो जाती है। यमराज उसे लेने आते है। इस बीच पुलिस अधिकारी की यमराज से चर्चा होती है कि दूसरे वाहन चालक ने हेलमेट नहीं पहना था, इसलिए उसे सिर पर चोट आने से मौत हो गई, आप उसकी जान बक्ष दीजिए। बार-बार आग्रह करने से यमराज वाहन चालक की जान बक्ष देते है और हिदायत देते है कि अगली बार हेलमेट नहीं पहना तो वह उसे नहीं बक्षेंगे। इस नाटक की अतिथियों ने काफी सराहना की।