झाबुआ

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पूण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप मे मनायेगी भाजपा

Published

on

झाबुआ से राजेंद्र सोनी की रिपोर्ट

मंडलों के प्रभारियों एवं वक्ताओं की घोषणा की गई

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरूष पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पूण्यतिथि 11 फरवरी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के सभी मंडलों में समर्पण दिवस के रूप में आयोजित करेगी । भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा द्वारा समर्पण दिवस के लिये जिले के सभी भाजपा मंडलों के लिये प्रभारियों एवं वक्ताओं की घोषणा की गई है । तदनुसार भाजपा नगर मंडल झाबुआ के लिये प्रभारी धनसिंह बारिया,वक्ता ओम प्रकाश शर्मा, झाबुआ गा्रमीण मंडल के लिये प्रभारी मेजिया कटारा ,वक्ता दौलत भावसार,, कल्याणपुरा मंडल के प्रभारी ओ पी राय, वक्ता विधायक गुमानसिंह डामोर, कुंदनपुर के प्रभारी,लक्ष्मणसिंह नायक, वक्ता मनोहर सेठिया, रानापुर नगर मंडल के प्रभारी ललीत बंधवार,वक्ता पूर्व विधायक ांतिलाल बिलवाल,रानापुर गा्रमीण मंडल के प्रभारी गोविंद अजनार वक्ता प्रवीण सुराणा, बोरी मंडल के प्रभारी राधाकिन राणे, थांदला नगर मंडलन के लिये प्रभारी अमीत शाह, वक्ता सीसीबी चेयरमेन गौरसिंह वसुनिया, थांदला गा्रमीण के प्रभारी राजेश वसुनिया वक्ता विशवास सोनी, खवासा मंडल के वक्ता पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, मदरानी मंडल के प्रभारी कमलेश दांतला , वक्ता शयामा ताहेड, मेघनगर मंडल के प्रभारी मुकेश मेहता , वक्ता प्रफुल्ल गादिया, नौगावा मंडल के प्रभारी फकीरचंद राठौर,वक्ता पुरूोषत्तम प्रजापति, पेटलावद नगर मंडल के प्रभारी मनोहर भटेवरा,वक्ता श्रीमती संगीता सोनी,पेटलावद गा्रमीण के प्रभारी सुखराम मोरी, वक्ता सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, रामा मंडल के प्रभारी अंबालाल वक्ता हेमंत भट्ट, रामा मंडल के प्रभारी मदन भूरा वक्ता पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया,तथा पारा मंडल के प्रभारी सोमसिंह सोलंकी एवं वक्ता कल्याणसिंह डामोर को बनाया गया है। जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा के अनुसार इस दिन सभी 18 मंडलों पर एक साथ आजीवन सहयरोग निधि एकत्रित की जावेगी । जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि प्रतिर्वानुसार इस बार भी भाजपा के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबुती की लिये राशि का समर्पण करके संगठन को मजबूत बनाने में अपना योगदान अनिवार्य रूप से प्रदान करेगें ।
———————————————-

Click to comment

Trending