झाबुआ

कांग्रेस पार्टी झुठ बोल कर भ्रमित करने वाली पार्टी – गौरसिंह वसुनिया

Published

on

झाबुआ से राजेंद्र सोनी की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक जनसभा में जिले से हजारों लोग होगें सहभागी-

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे लोकसभा क्षेत्र की आठो सीटों पर 2014 के लोकसभा चुनाव की तरह ही भाजपा के प्रत्याशी इस बार रेकार्ड मतो से अपनी जीत दर्ज करवा कर केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाने जा रही है। भाजपा के लोकसभा सम्मेलन के प्रभारी सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी भाजपा की देश के जन जन में बडी लोकप्रियता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश को विशव में विराट स्थान दिलाने के साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ देश के लोगों को मिलने के कारण सभी का जीवनस्तर उंचा हुआ है और लोग कांग्रेस पार्टी की कथनी एवं करनी को पूरी तरह समझ चुके है तथा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा झुठे एवं भ्रमिक करने वाले वादों के सहारे लुली लंगडी सरकार सरकार बनाने में कामयाब हुई है । किन्तु किसानों को अब पूरी तरह समझ मे आ चुका है कि कर्ज माफी के नाम से आई प्रदेश की कमलनाथ सरकार अपने चुनावी घोषणापत्र के अनुसार वादों को पूरा नही कर पाई है तथा किसानों के साथ धोखा किया गया । प्रदेश मे बदले की भावना से काम किया जारहा है। प्रशासनिक अधिकारियों के थोक बंद स्थानांतर करके प्रदेश में अराजकता का वातावरण बनाया जारहा है। श्री वसुनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी आगामी 16 फरवरी को झाबुआ, निमाड, मालवा अंचल के किसानों एवं आमजनों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार की उपलब्धियों को बताने तथा लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याायों को प्रचंड मतो से विजयी बनाने के लिये धार मुख्यालय पर विशाल जनसभा को संबोधित करेगें जिसे लेकर पूरे लोकसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता धार पहूंचेगें । श्री वसुनिया ने बताया कि झाबुआ जिले मे तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार जिले के हर फलिये से 20-20 लोगों की टीम को धार मे आयोजित प्रधानमंत्री की सभा में सहभागिता रहेगी । इसे लेकर पूरे अंचल मे उत्साह चरम पर दिखाई दे रहा है तथा इस जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उज्जवला योजना, कृषक सम्मान योजना, आयुमान योजना आदि के हितगा्रहियों में उत्साह है । झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले से हजारों की संख्या में आदिवासी किसान एवं आम जन इस ऐतिहासिक जनसभा में भाग लेगें । श्री वसुनिया ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को निशिचत ही क्षेत्र की जनता करारा जवाब देगी | तथा कांग्रेस जो अभी तक झुठ बोल बोल कर मतदाताओं को प्रभावित करती रही है उनकी किसी भी चाल में अब इस अंचल की जनता नही आयेगी । मोदी जी ने विशवस्तर पर भारतमाता के गौरव को बढाने के लिये जो काम किये है तथा देश की सुरक्षा को लेकर जो कदम उठाये है उसका लाभ भाजपा को निचित ही मिलेगा । श्री वसुनिया ने पूरे लोकसभा क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में 16 फरवरी को धार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में सहभागी होकर देश के विकास एवं जन जन की उन्नति के लिये अपना योगदान देवें ।
———————————————————–

Click to comment

Trending