झाबुआ से पारा की ओर जाते ग्राम छापरी की घटना………………. घर लोट रहे CA के परिवार के साथ रापी लगाकर लुट की वारदात
झाबुआ – झाबुआ जिले में चोरी, लूट आदि की घटनाएं लगातार होती जा रही है पुलिस प्रशासन भी क्राइम को कंट्रोल करने के बजाय सोशल पुलिसिंग में व्यस्त है जबकि जिले में सामाजिक सरोकार के लिए जिले में कई एनजीओ ,सामाजिक संस्थाएं और संभवत़ महिला सुरक्षा जागरूकता के लिए विभाग भी है लेकिन पुलिस भी अपने मूल काम को छोड़कर सोशल गतिविधियों में अत्यंत व्यस्त नजर आ रही है जिससे उनका ध्यान जिले में बढ़ रहे क्राइम कंट्रोल की ओर ध्यान ही नहीं है साथ ही साथ पूर्व में जो चोरियां ,लूट आदि की वारदात हुई है उन्हें ट्रेस करने के लिए भी प्रयास ही नहीं किए जा रहे हैं जिससे अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं |बीती रात्रि ही झाबुआ पारा मार्ग पर पारा से 3 किलो मीटर दूर छापरी के समीप रात्रि करीब 10:30 बजे घात लगाए बैठे लुटेरों ने सीए ओमपकाश प्रजापति ओर उनके परिवार को 5 से 6 बदमाशो ने रापी लगाकर लुट लिया | दरअसल प्रजापति अपनी फोड॔ कार से अपनी पत्नी ; बच्चे ओर पिता के साथ पारा आ रहे थे चोरों ने नियोजित तरीके से रापी लगाकर उनकी कार को पंक्चर कर दिया गया ओर कार से स्टेपनी निकालने के लिए जब सीए ओमप्रकाश उतरे तभी पत्थर से कार पर हमला कर दिया गया | उसके बाद एक मंगलसूत्र ; एक मोबाइल ओर 5 हजार के करीब नगदी लुटकर बदमाश फरार हो गये | घटना के बाद मोके पर पहुंचे चोकी प्रभारी रमेश कोली ओर परिजनों को ओमप्रकाश के पिता का एक मोबाइल ओर रुद्राक्ष की टुटी माला बरामद हुई .. पुलिस आसपास बदमाशो को सच॔ कर रही है ।