झाबुआ के ग्राम मदरानी के 8वीं के छात्र हिमांशु ने मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को पत्र लिखकर विवाह समारोह एवं अन्य आयोजनों में देर रात तक तेज आवाज में डीजे व अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने की शिकायत की थी। छात्र ने मुख्यमंत्री से कहा था कि अभी परीक्षा का वक़्त है और तेज आवाज आने ने पढ़ाई प्रभावित होती है। मुख्यमंत्री ने हिमांशु के पत्र को गंभीरता से लिया और पत्र लिखकर उनकी चिंता को सही ठहराया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षक को निर्धारित समय के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।