झाबुआ । जम्मु कशमीर में पुलवामा में पाकिस्तीनी सरपरस्त आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ के जवानों पर किये गये आतंकवादी हमले मे 40 से अधिक सैनिकों की मृत्यु होने के विरोध में भाजपा नगर मंडल झाबुआ द्वारा स्थानीय बसस्टेंड स्थित फव्वारा चौक पर पाकिस्तान एवं आतंकवाद के पुलते का दहन किया गया । सैकडो की संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आक्रोशित जनों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के गननभेदी नारों के साथ अपना विरोध दर्ज कराते हुए केन्द्र की मोदी सरकार से पाकिस्तान एवं आतंकवादियों को सबक सिखाने तथा पाकिस्तान को नेस्तुनाबूद करने की मांग उठाई । इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेश दुबे ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के इस कायराना कृत्य की भर्त्सना करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को पूरी तरह प्रश्रय दे रहा है। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना को कार्यवाही करने की पूरी छूट दे दी है। उन्होने मांग की कि प्रधानमंत्री पाकिस्तान पर आक्रमण करके 40 जवानों की नृशंस हत्या का बदला लेवे । यह भी कहा कि पाकिस्तान एवं उनके पाले हुए आतंकवादियों ने जो कृत्य किया है उसकी पूरी दुनिया में निंदा हुई है।उन्होने कहा कि भारतीय सेना को पूरी छूट मिलने के चलते इन मौतों का गिन गिन कर बदला लिया जावेगा । भाजपा नेता कीर्ति भावसार ने भी अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ने आशवस्त किया है कि जवानों की एक एक बुंद खुन का बदला लिया जावेगा ।तथा पाकिस्तान को अपनी इस गलती का खामियाजा भुगतना पडेगा । आज पूरा विपक्ष प्रधानमंत्री के साथ है और हमारी सेना पाकिस्तान को जल्द ही सबक सिखावेगी । भूपेश सिंगोड ने भी इस कृत्य की निंदा करते हुए सिद्दू के द्वारा दिये गये बयानों को राट्रविरोधी बताते हुए उन्हे पाकिस्तान चले जाने की सलाह दी । पाकिस्तान आतंकवाद की मंडी बन चुका है और इसे नेस्त नाबूद करने के लिये हमारी सेनायें पूरी तरह तेयार है । आतंकवाद एवं पाकिस्तान के पुतले के दहन के समय पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे, नगर मंडल उपाध्यक्ष मितेश गादिया , अजय पोरवाल, कल्याणसिंह डामोर,छितूसिंह, शैलेन्द्र सोलंकी, भूपेश सिंगोड,विमल दाणी, नंदलाल रेड्डी, नरेन्द्र राठोरिया बबलु गोस्वामी, रमेश कटारिया, जमुना वाखला, सायरा खान, ईरशाद कुर्रेशी,महेश वर्मा, प्रवीण कालानी , कन्हैयालाल लाखेरी, राकेश शर्मा, सहित बडी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।