झाबुआ

जिले में बढ़ती चोरी व लूट की वारदाते

Published

on

झाबुआ जिले में आए दिन चोरी और लूट की वारदात एक के बाद एक होती जा रही है कभी झाबुआ के राणापुर क्षेत्र में तो कभी जिला मुख्यालय पर तो कभी थांदला में इस तरह जिले में दिन-ब-दिन क्राइम बढ़ता जा रहा है पुलिस इन वारदातों को रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है साथ ही साथ इन वारदातों को फ्रेश भी नहीं कर पा रही है जिसके कारण एक के बाद एक चोरी व लूट की वारदात हो रही है विगत दिनों ही झाबुआ के बाबेल कंपाउंड में चोरों ने दो सूने मकानों को निशाना बनाया और घर के ताले तोड़े वह नकदी व आभूषण सहित लाखों की लूट की कुछ दिन बाद ही शहर की ग्रीन पार्क कॉलोनी में चोरों ने फिर एक बार सूने मकान को निशाना बनाया और लूट की वारदात को अंजाम दिया वहीं रायपुरिया से झाबुआ की एक महिला के साथ भी धोखे से बाइक पर बिठा कर बदमाशों ने रास्ते में लूट की वारदात को अंजाम दिया महिला से सोने के जेवर लूटे गए | जिले में इस प्रकार आए दिन कहीं न कहीं चोरी लूट ठगी आदि की वारदातें हो रही है लेकिन पुलिस इन्हें रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है जिससे जिले में भय का माहौल निर्मित हो रहा है
राणापुर में बदमाश युवक से नगदी व स्कूटी लेकर फरार हुए
युवक मयूर राठौड़

राणापुर थाना क्षेत्र के सारसवाट गांव में रविवार रात करीब 8.15 बजे लूट का एक दिलचस्प वाकया हुआ। इस आपराधिक घटनाक्रम में तीन लुटेरों ने स्कूटी सवार फरियादी मयूर राठौड़ निवासी राणापुर को रोका और धारदार हथियार से हमला किया। इस पर मयूर राठौड़ ने फालिया पकड़ लिया, और संघर्ष करना शुरू किया। इस दौरान लुटेरों ने मयूर का एक बैग छीन लिया जिसमें पांच हजार रुपए की नकदी थी। उसके बाद दो लुटेरे मयूर की स्कूटी लेकर फरार हो गए और तीसरा लुटेरा पैदल ही घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ। लेकिन इस आपाधापी में तीनों लुटेरे जिस बाइक से आए थे वही पर छोडक़र भाग गए, जिसे राणापुर पुलिस ने बरामद कर लिया है। राणापुर टीआई कैलाश चौहाने बताया कि मयूर राठौड़ ढोल्यावड़ में दुकान संचालित करते हैं, तथा राणापुर अपने निवास पर आ रहे थे। इस दौरान यह वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मयूर राठौड़ की रिपोर्ट पर अज्ञात तीन लुटेरों के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। टीआई चौहान के अनुसार लुटेरों जिस बाइक को छोडक़र भाग गए, वह बाइक चोरी की है तथा उसकी चोरी की रिपोर्ट गुजरात के बड़ौदा जिले के करोली थाना में दर्ज है। पुलिस मामले की जांंच कर रही है। टीआई के अनुसार हमारी कोशिश है कि हम जल्द ही लुटेरों तक पहुंच जाएंगे।

थांदला के कपास व्यापारी से 6 बदमाशों ने लूटे ₹ 4 लाख
झाबुआ जिले के थांदला के कपास व्यापारी संजय श्रीमाल आज अलसुबह थांदला से अपनी दुकान ग्राम रुंडीपाडा की ओर जा रहे थे तभी रुडीपाड़ा रपट पर 3 बाईक सवार लुटेरो उनके पास रखी नगदी तकरीबन 4 लाख रु लूट कर लिमड़ी रोड़ की ओर फरार हो गये।थांदला टीआई मदन लाल मीणा के मुताबिक 4 लाख की लूट होना बताई है और पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चारो ओर घेरा बंदी कर दी है।गौरतलब है कल सोमवार को भी एक लाख की ठगी की वारदात हुई थी जिससे नगर वासियों में दहशत बनी हुई है

ठगी करने वाले गिरोह भी सक्रिय

पुराने बर्तनों को चमकाने तथा गहनों पर सोने का पानी चढ़ाने के नाम पर नगर में ठगी का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि थान्दला में एक गैंग सक्रिय है, जो नगर की महिलाओं को झांसे में लेकर सोने के आभूषणों को चमकाने के नाम पर उनसे ठगी कर रहे है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय सरदार पटेल मार्ग ( बोहरा गली) में सोने के गहनों को चमकाने के नाम पर दो अज्ञात व्यक्ति सोने की चार चूड़ियां औऱ दो अंगूठी को सफाई करने का झांसा देकर चंपत हो गए। पीड़ित महिला को अपने से हुई ठगी का जब तक पता चला, तब तक आरोपी रफूचक्कर हो चुके थे। मोहल्ले वासियों के कहना है कि सवेरे से दो व्यक्ति की गैंग पुराने बर्तनों व आभूषणों को नया व चमकदर बनाने के लिए घूम रहे थे। उक्त महिला घर पर अकेली थी इसलिए वह इनके झांसे में आ गई।

आपको बता दे कि अन्य राज्यों से इस प्रकार के ठगी गिरोह पहले भी कई स्थानों पर बड़ी ही सफाई से चुना लगा चुके है। ये लोग ठगी में माहिर होते है पहले सार्वजनिक रूप से कई लोगों के बर्तन कैमिकल डालकर साफ चमकाते भी है फिर लोग इन्हें सोने के आभूषण साफ करने के लिए देते है, ये शातिर ठग कुछ देर तक किसी कैमिकल में डालने के बाद उसे एक पुड़िया में पैक करके यह कहकर महिला के हाथ में दिया कि उसे अब आगामी दो घंटे के लिए हल्दी में रख दो जब महिला खुशी में झूमते हुए अपने चमकदार गहने देखती है तो उनके चेहरे की चमक भी गायब हो जाती है। दूरभाष से पुलिस को मामले की खबर मिलने पर स्वयं एसडीओपी एम एस गवली, थाना प्रभारी मदनलाल मीणा अपने दल के साथ पहुँचे और उक्त महिला द्वारा बताए गए तथ्यों पर पुलिस ने उक्त ठगों की काफी खोजबीन की, किंतु वह नहीं मिल सके। नाम की गोपनीयता और मामला दर्ज नही करवाने पर भी पुलिस ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए न केवल उक्त ठगों को ढूंढने के प्रयास किया अपितु अपने मुखबिरों और अन्य थाना क्षेत्रों को भी इसकी सूचना दी जिससे आगे किसी और के साथ ठगी ना हो।

दुष्कर्म की शिकायत लेकर आए मामला ही नहीं बना सोमवार को झाबुआ कोतवाली थाने में पास के एक गांव से परिवार वाले 13 वर्षीय नाबालिक को लेकर आए परिवार वाले पास के गांव के दो भाइयों और उनके एक दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे थे दोपहर 12:00 बजे थाने आए परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि 10 तारीख को 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म हुआ लड़की को लेकर परिवार वाले शाम तक थाने में बैठे रहे लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई पुलिस का कहना है जब महिला पुलिस ने नाबालिक से पूछताछ की तो उसने दुष्कर्म की बात से इनकार किया इसलिए जांच हो रही है वैसे दोपहर 3:00 बजे तक लड़की भी दुष्कर्म की बात कह रही थी जो आरोप लगाया वह यह था कि नाबालिग 10 तारीख को हाट बाजार करने झाबुआ आई थी शाम को टेंपो से अपने घर जा रही थी मुख्य सड़क से घर के रास्ते के बीच गांव के दो भाई उसे जबरन जंगल में ले गए यहां एक ने दुष्कर्म किया और रात भर बंधक बनाकर रखा दूसरा लड़का वहां से भाग गया सुबह थोड़ा तो धमकी दी अगर किसी को बताया तो तेरे पिता को मार डालेंगे और तुम्हें भी इस डर से लड़की ने किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन बाद में फिर यह लड़के परेशान करने लगे तो लड़की ने घर पर सारी बात बता दी इसके बाद परिजन रिपोर्ट लिखवाने सोमवार को पुलिस कोतवाली झाबुआ पहुंचे |

Click to comment

Trending