झाबुआ – झाबुआ जिले के राणापुर थाना के अंतर्गत कुंदनपुर चौकी में पुलिस द्वारा आवेदक के पुत्र के अपहरण की रिपोर्ट लिखने से किया इनकार | अपहरण की रिपोर्ट नहीं लिखने की दशा में गांव के करीब 100 लोग आज दोपहर करीब 12:00 बजे एसपी विनीत जैन के बंगले पर पहुंचे और अपहृत हुए बालक के संबंध में आवेदन दिया और कार्रवाई हेतु निवेदन किया |
घटना की जानकारी देते हुए आवेदक खुमान मेडा पिता रूपा मेडा ने बताया कि मेरे पुत्र सत्तूर पिता खुमान मेडा को 18 फरवरी को सुबह करीब 11:00 बजे दिनेश पिता नामालूम ,लिमजी पिता नामालूम , छगन चौहान, मगन चौहान ,पार सिंह चौहान जोरिया चौहान निवासी अांबा तहसील भाभरा 18 फरवरी सुबह 11:00 बजे ग्राम सुरडिया से जबरदस्ती मेरे पुत्र को उठाकर ले गए |यह भी बताया कि दोपहर करीब 1बजे दिनेश ने मोबाइल नंबर 94245 20303 मेरे भाई सेगा पिता केगु मेड़ा को दोपहर करीब 1:00 बजे फोन करके बताया कि हम तेरे पुत्र सतुर को ले आए | जब हमने पूछा कि किस कारण मेरे बालक को जबरदस्ती उठाकर ले गए ,तब दिनेश ने बताया कि हमारे गांव की लड़की राधा को तुम्हारे गांव खेड़ा का लड़का राकेश भगाकर लाया है और उसे हमारे पास वापस करो और अपने बेटे सतुर को ले जाओ | अपहत युवक के पिता ने बताया कि हमारा ना तो लड़के परिवार से और ना ही लड़की परिवार से कोई संबंध है और लेना देना है फिर भी वे हमारे बालक को उठाकर ले गए हैं जब इस बारे में हमने कुंदनपुर चौकी पर घटना की सूचना दी और रिपोर्ट करने हेतु कहा तो चौकी प्रभारी ने मना कर दिया | सबूत के तौर पर हमने मोबाइल रिकॉर्डिंग भी दी लेकिन कुंदनपुर चौकी प्रभारी द्वारा साफ इंकार कर दिया गया |पुलिस द्वारा किसी भी तरह की से कोई कार्रवाई ना करने के बाद खुमान मेडा , गांव के करीब 100 लोगों के साथ 19 फरवरी दोपहर 12:00 बजे एसपी विनीत जैन के बंगले पर पहुंचे और सार घटना क्रम बताया और पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत भी कराया |साथ ही खुमान मेडा ने अपने बालक सत्तूर मेडा को ढूंढने हेतु तो निवेदन भी किया | एसपी विनीत जैन ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया |