झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश भाजपा के निर्देनुसार शुक्रवार को जिले के सभी 18 मंडलों में 12.39 बजे दोपहर में शुभ मुहर्त में एक साथ केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार एवं भाजपा की पूर्व प्रदेश सरकार के हितग्राही मूलक कार्यो से लाभान्वित हुए हर नगर एवं हर गांव के घर घर तक हितग्राही से सीधा संपर्क स्थापित करके उन्हे केन्द्र एवं राज्य सरकार के कार्यो व योजनाओं आदि से मिले लाभो को लेकर 10 दिवसीय गहन जन संपर्क का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । जिला भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे , अजय सोनी , नरेन्द्र राठौरिया , पपीश पानेरी ,जुवानसिंह, जिला प्रभारी कल्याणसिंह डामोर,जितेन्द्र पांचाल ,गा्मीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया , मेजिया कटारा व बहादूर हटिला , पूर्णकालिक गेंदालाल बामनका व सुरभान गुण्डिया ,धन्ना डामोर व कमलेश डामोर , लक्ष्मणसिंह नायक , मांगीलाल भूरिया आदि की उपस्थिति में गा्मीण मंडल प्रभारी शैलेष दुबे एवं जिला भाजपाध्यक्ष ओमप्रकाशशर्मा ने अल्पकालीन विस्तारकों को तिलक लगा कर गा्म एवं फलियो अनुसार सूचिया सौपी तथा विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वितों से इसी के साथ जन संपर्क का अभियान प्रारंभ हो गया । जिला प्रभारी कल्याणसिंह डामोर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 133 केन्द्रों के लिये जिले के सभी भाजपा मंडलों से 133 अल्पकालीन विस्तारकों द्वारा आगामी दस दिनों तक सभी 981 मतदान केन्द्रों के तहत हर घर तक पहूंच कर केन्द्र एवं भाजपा की राज्य सरकार द्वारा दिये गये हितगा्रही लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी जावेगी तथा उसका बखान किया जावेगा । हितगा्ही संपर्क अभियान के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं पूर्व भाजपा सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों से हुए लाभान्वितों को विस्तार से चर्चा कर भाजपा के पक्ष में वातावरण का निर्माण किया जावेगा ।