झाबुआ

आल इंडिया युनाइटेड क्रिश्चियन फ्रंट एवं जीवन ज्योति अस्पताल मेघनगर द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Published

on

आल इंडिया युनाइटेड क्रिश्चियन फ्रंट एवं जीवन ज्योति अस्पताल मेघनगर द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
आज गुरुवार 21/2/19 को माउंट फोर्ट स्कूल हरिनगर में सम्पन्न हुआ जिसमें 667 मरीज का पंजीयन होकर
सभी का निशुल्क परिक्षण व निशुल्क दवाई वितरण किया गया तथा सभी मरीजो का निशुल्क रक्त परीक्षण भी किया गया

मरीजो का परीक्षण
डा जितेन्द्र मन्डलोई शिशु रोग
डा तन्वर हड्डी रोग
डा मारकुस डामोर सर्जन
डा सोहन बबेरिया द्वारा किया गया।
शिविर का उद्धघाटन गेंदालाल डामोर अध्यक्ष जनपद पंचायत थांदला , शांति राजेश डामोर अध्यक्ष जिला पंचायत झाबुआ, श्री मारकुस डामोर अध्क्ष् AIUCF
श्री आशीष भूरिया जिला सचिव AIUCF
के द्वारा किया गया।
शिविर में अति विशेष सहयोग
फा थोमस पी ए संचालक जीवन ज्योति अस्पताल मेघनगर
श्री किशोर खडिया
ब्रदर प्रमोद टेटे सिस्टर अल्सीना श्री जिमी निर्मल श्री ज्योति कामलिया श्री माजेश डामोर श्री अमिया जाल श्री रमेश वसुनिया श्री विलसन श्री पुनिया डामोर श्री अनिल भूरिया द्वारा किया गया संचालन अजित डोडियार आभार माजेश डामोर ने किया।

Click to comment

Trending