झाबुआ

कृषि मेले में सामने दिखी कांग्रेस में गुटबाजी

Published

on

कृषि मेले में सामने दिखी कांग्रेस में गुटबाजी

कांग्रेस के विधायक एवं जनप्रतिनिधि ने कार्यक्रम के दौरान बनाई प्रभारी मंत्री एवं सांसद भुरिया से दूरी

झाबुआ। शासन की किसान कल्याण कारी योजनाओं कार्यक्रमों और उन्नत कृषि गत तकनीक के प्रभावी प्रचार-प्रसार हेतु सबमिशन ऑफ़ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना अंतर्गत तीन दिवसीय जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान पर किया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेसी गुटबाजी सामने उभर कर कार्यक्रम में दिखाई दी। जिसमें झाबुआ जिले के ही दो कांग्रेसी विधायक

कार्यक्रम से नदारद नजर आए। जिसमें राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कहीं ना कहीं अंदरुनी रूप से जिले के कांग्रेसी खेमे में अंदरुनी रूप से काफी खींचतान चल रही है। जिसमें थान्दला विधायक वीरसिंह भुरिया पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा ने प्रभारी मंत्री की भी परवाह नहीं करते हुए कार्यक्रम में दूरी बनाकर रखी। राजनीतिक नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव सामने ही है ऐसे में इन नेताओं की दूरी आने वाले समय में भी ऐसी ही रही तो लोकसभा चुनाव सामने है। जिसका असर उस पर भी पढ़ सकता है। आमंत्रण पत्र में कांग्रेसियों एवं उनके जन प्रतिनिधियों के नाम भी लिखे गये थे और उन्हे आमंत्रित भी किया गया था किन्तु जब कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तो थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, पेटलावद के विधायक वालसिंह मेडा का समारोह स्थल पर इस जिला स्तरीय कार्यक्रम मे नही दिखाई देना तथा प्रभारी मंत्री से दूरी बनाये रखने की चर्चाएं एवं खुसुर फुसुर ने साबित कर दिया कि कांग्रेस के कद्दावर नेता कहे जाने वाले सांसद भूरिया अपने ही दल के जन प्रतिनिधियों को विश्वास में नही ले पाये है तथा कांग्रेस की गुटबाजी कहे या मनभेद कहे या मतभेद इस तरह से सामने आ ही गया। कार्यक्रम प्रारंभ होने के थोडी देर बाद ही मंचासीन नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती मन्नुबेन डोडियार का भी कार्यक्रम स्थल से उठ कर चले जाने को लेकर भी चर्चाये बनी रही वही जिला पंचायत अध्यक्षा शांतिबेन डामोर जिनकी पहचान अभी तक जिले के किसानों एवं आम लोगों में बन पाई हो ऐसा नही दिखाई दिया।

व्यापक व्यवस्थायें की इसको लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। जाहिर है कांग्रेसीकरण हुए इस तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले में दूसरे दिन तो

करीब करीब सन्नाटा ही पसरा रहा।

Click to comment

Trending