झाबुआ

पत्रकारों ने काली पट्टी बांध किया प्रशासन का विरोध एसडीएम को हटाने दिया प्रभारी मंत्री को ज्ञापन

Published

on

पत्रकारों ने काली पट्टी बांध किया प्रशासन का विरोधएसडीएम को हटाने दिया प्रभारी मंत्री को ज्ञापनझाबुआ। थांदला के समस्त पत्रकारों ने आज यहां प्रशासकीय स्तर पर आयोजीत जय किसान ऋण माफी योजना के कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह (हनी) बघेल के समक्ष काली पट्टी बांधकर स्थानीय प्रशासन के प्रति विरोध प्रकट करते हुए एक ज्ञापन सोपा तथा एसडीएम अनिल भाना को थांदला से हटाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि जब तक अनिल भाना को यहा से नही हटाया जाता है तब तक पत्रकार सभी प्रशासकीय आयोजनों का बहिष्कार करेंगे। प्रशासन ने नही दी सूचनाज्ञात हो कि 24 फरवरी को प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण जय किसान ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र किसानों को वितरण करने का कार्यक्रम प्रशासकीय स्तर पर थांदला में आयोजित किया गया था। इस आयोजन की सूचना स्तानीय प्रशासन द्वारा जब 23 फरवरी की देर रात तक भी पत्रकारों नही मिली तब पत्रकारों ने 24 फरवरी की प्रातः वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आयोजन के बहिष्कार करने व कवरेज न करने की पोस्ट डाली तब प्रशासन नींद से जागा व दोपहर 11.30 के बाद कुछ पत्रकारों को निमंत्रण दिए व अधिकांश पत्रकारों को न देते हुए सूची में फर्जी हस्ताक्षर कर खानापूर्ति की। पत्रकारों ने की बैठक, लिया निर्णयपत्रकारों ने मामा बालेश्वर उधान में बैठक आयोजित कर प्रशासन द्वारा की गई इस उपेक्षा व अन्य शासकिय आयोजनों में भी स्थानीय प्रशासन द्वारा क्षेत्र के पत्रकारों की लगातार उपेक्षा पर कड़ी निंदा करते हुए विरोध का निर्णय लिया व मामा बालेश्वर दयाल उद्यान से काली पट्टी बांधकर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आयोजन स्थल के गेट पर पहुचे व जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पत्रकारों को समझाने, मनाने के प्रयास में क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया, विधायक वीरसिंह भूरिया, कलेक्टर प्रबल सिपाहा, एसडीओपी मनोहर गवली भी आये परन्तु पत्रकारों ने अपना विरोध जारी रखा। प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापनजब जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल कार्यक्रम स्थल पर पहुचे तो पत्रकारों ने प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की तब प्रभारी मंत्री अपनी कार से बाहर आये व सड़क पर खड़े होकर पत्रकारों की बातों को गम्भीरता से लिया व उन्होंने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जब प्रभारी मंत्री ने एसडीएम को केवल समझाइस देकर छोड़ दिया तब पत्रकारों ने कार्यक्रम का कवरेज न करने का निर्णय लेकर आयोजन स्थल से निकल गए।यह भी लिया निर्णयइस मुद्दे के अलावा उपस्थित सभी पत्रकारों ने सामूहिक रूप से अन्य निम्न निर्णय भी लिए है। इन निर्णयों पर सभी पत्रकार साथी ने सामूहिक रूप से अपना मत प्रकट किया इस तरह से प्रशासन के समक्ष अपना महत्व दर्शाता है इसलिए उसके भी बहिष्कार का निर्णय लिया गया।25 झाबुआ 5-प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन

Click to comment

Trending