लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पदाधिकारियों को मार्गर्दान के लिये बैठक आयोजित ।
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों जिलाध्यक्षो, एव संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की लोकसभा चुनाव को लेकर मार्गर्दशन देने एवं समीक्षा के लिये उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेवसिंह ने लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों, को जोबट में रविवार रात्री में जोबट में मार्गर्दान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पुनः केन्द्र में मजबुत एवं लोक विवासी सरकार बनाने के लिये अपनी महती भूमिका के निर्वाह के लिये गा्रम गा्रम एवं बुथ स्तर तक गहन जन संपर्क करके केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ ही हितगा्रहियों को मिल रहे हितलाभो के बारे में जानकारी देने का आव्हान किया । मंत्री स्वतंत्रंदेवसिंह ने पुलवामा की घटना को लेकर कहा कि आज पूरा विव नरेन्द्रमोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को पोषण करने एवं आतकवादियों को प्रश्रय देने वाले पडौसी देश पाकिस्तान को अलग थलग कर रहा है तथा पाकिस्तान को इसका खामीयाजा उठाना पडेगा । स्वतत्रंदेवसिंह ने कहा कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में देश के 40 शहीदों की शहादत से पूरा देश स्तब्ध होकर पाकिस्तान पर प्रभावी कार्यवाही करने की मांग कर रहा है। और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तत्काल ही 10 प्रभावी कदम उठा कर पाकिस्तान को उसकी औकात बतादी है। श्री सिंह ने कहा कि 1965,1971 एवं 1999 में पडौसी पाकिस्तान के आक्रमण के समय दे के सभी राजनैतिक दलों ने सरकार के कदमों का पूरी तरह समर्थन किया था । और ऐसी स्थिति में दे पूरी तरह एक जूट रहा था भाजपा ने तत्समय एक प्रभावाली विपक्ष होने के बाद भी सरकार का साथ दिया था । पुलवामा की आतंकी घटना के बाद दे के सभी राजनैतिक दलों ने सरकार के कदमों का समर्थन किया है किन्तु कांग्रेस पार्टी ने दो दिन बाद ही दे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर को लेकर गंदी राजनीति करना प्रारंभ कर दिया है तथा देश को तोडने वाले तत्वों के साथ ही पाकिस्तान के सूर मे सूर मिलाने वाली बयान बाजी कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने देशहित से अधिक राजनीति पर अधिक ध्यान दे कर देश में अस्थिरता का माहौल पैदा करने का कृत्य कर रही है । पाकिस्तान जैसे देश को भारत सरकार ने विशव मे अलग थलग कर दिया है , उसकी अर्थव्यवस्था चौपट करने के कदम उठाये है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय सेना को पूरी छूट दे दी है, देश में रह रहे आतंकवादी को प्रश्रय देने वाले लोगो पर प्रभावी कदम उठाये है ,पाकिस्तान को पानी की सप्लाई रोकने का काम शुरू कर दिया है तथा विशव के बडे बडे देशों का भारत को समर्थन मिल रहा है। पाकिस्तान को आतंकवाद की फेक्ट्री बताते हुए स्वतंत्रदेवसिंह ने कहा कि भारत ने राजनैतिक एवं कुटनीतिक क्षेत्र में विशव में सफलता अर्जित की है। पूरा देश जहां प्रधानमंत्री के हर कदमों के साथ है वहीं कांग्रेस पार्टी अलग ही सूर अलाप रही है। लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनावों में कर्जमाफी एवं झुठा प्रोपेगंडा करके चुनाव में चाहे जीत हांसील करली हो किन्तु अब जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस सिर्फ झुठ के सहारे ही लोगों को भ्रमित करने के अलावा कुछ नही कर रही है और इसका जवाब लोकसभा चुनाव में झाबुआ की सीट प्रचंड मतों से भाजपा को विजयी बना कर केन्द्र में फिर से दे के स्वाभिमान एवं सुरक्षा तथा जन कल्याण के लिये नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही सरकार बनाने जारही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेा ही झुठ एवं मनगंढत आरोपों को लगाने की आदी रही है। इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में पूरी मेहनत के साथ घर घर जाकर भाजपा की केन्द्र सरकार एवं प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों को लेकर जनता के बीच जाकर बताना है। इसके लिये भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरी सिद्दत के साथ कांग्रेस का मुकाबला करके भाजपा को विजयश्री दिला कर देश मे फिर से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने के लिये जुट जाना है।
इस अवसर पर संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए भाजपा पदाधिकारियों से आव्हान किया कि लोकसभा के चुनाव मे इस बार भाजपा के सांसद के रूप में इस लोकसभा क्षेत्र से भेजने के लिये कमर कस कर मेदान में उतरे तथा बुथ स्तर तक कार्ययोजना के अनुसार घर घर जन सपर्क स्थापित कर कांग्रेस पार्टी के भा्रमक प्रचार का मुह तोड जवाब देवें । इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदे के परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेवसिंह के अलावा, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा, गजेन्द्रसिंह पटेल, महेन्द्रसिंह चाचु बन्ना, विधायक झाबुआ गुमानसिंह डामोर, आलीराजपुर के पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान, जोबट के पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष आलीराजपुर किोराह, रतलाम जिलाध्यक्ष राजेन्द्र लूनेरा, झाबुआ जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, किशोर खंडेलवाल उज्जैन, श्रीमती संगीता सोनी, राकेश अग्रवाल, ओम सोनी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, रघुनंदन शर्मा, धर्मेन्द्र सोनी, अजय जायसवाल, गेंदालाल बामनका, अर्पित कटकानी, हितेन्द्र शर्मा, रघुनंदन शर्मा आदि अपेक्षित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे ।
———————————————————-