पाक को पुलवामा का जवाब सुबह 3.30 बजे थर्राया पीओके, आतिशबाजी एवं डांस कर मनाई खुशिया
झाबुआ । समाचार माध्यमों एवं टीव्ही पर जैसे ही खबर प्रसारित हुई कि पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के कब्जे के कशमीर मेंं घुसकर कई आतंकियों को मार गिराया है। भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर किए गए हमले में भारतीय लड़ाकू विमानों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के महत्वपूर्ण आतंकी ठिकानें अल्फा थ्री एवं अन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है। पूरा नगर भारतीय सेना के समर्थन में खुशिया मनाने लगा । राजगढ नाका मित्र मंडल, भारतीय जनता पार्टी एवं भाजपा नगर मंडल सहित नगरवासियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार एवं भारतीय वायु सेना के इस जाबांज कारनामें को लेकर खुशिया मनाते हुए राजगढ नाके से डीजे साउंड सिसटम पर बज रहे देशप्रेम के गीतों को बजाते हुए विजय जुलुस निकाला । जिस ने नगर में इस जुलुस को देखा वह देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर इसमें शरीक होगया । सैकडो युवाओं, भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं नगरवासियों ने विजय जुलुस निकाल कर पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारतीय सेना की जय जय कार करते हुए राजवाडा पहूंचे जहां नगरवासियों को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ने 14 फरवरी को पुलवामा में पाकिस्तानी सरपरस्त आतंकवादियों द्वारा सेना के जवानों पर किये गये हमले तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस घटना के बाद भारतीय सेना को दी गई छूट के चलते 13 वे दि नही पाकिस्तान में घुस कर आतंकवादियों के अड्डो को साफ कर दिया । और आगे भी हमारी सेना इस प्रकार की कार्रवाही करने मे पीछे नही रहेगी ।उन्होने कहा कि भाजपा आज कमल दीवाली मना कर भारतीय सेना को सेल्यूट करेगी ।
प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य शैलषे दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि पुलवामा में हुई आतकवादी घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदीजी ने सेना को खुली छूट दे दी थी कि उन्हे कब, कहा और कब किस पर कैसी कार्यवाही करना है, उसके लिये उसे पूरी छूट है और हमारी वायु सेना ने मंगलवार लडके प्रातः 3-30 बजे पाकिस्तान में घुस कर बालाकोट में जैश के ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया, जिसमें कई बड़े आतंकी, सीनियर कमांडर और जेहादी मारे गए हैं। 26 फरवरी की तड़के भारतीय लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक समूह ने एलओसी पारकर पाकिस्तान अधित कश्मीर में आतंकी कैंप पर बमबारी की और उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया। आतंकी कैंप पर 1000 किलो बम गिराए गए। इस अभियान में 12 मिराज विमानों ने हिस्सा लिया। बालाकोट, चकोठी और मुजफ्फराबाद के एलओसी स्थित आतंकी कैंप लांच पैड्स को वायुसेना हवाई हमलों में पूरी तरह से नष्ट कर दिया। जैश-ए-मोहम्मद के नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया। इस तरह हमारे 40 सैनिकों की शहादत का बदला 250 से 300 आतंकवादियों को देकर भारतीय सेना ने लेकर पाकिस्तान को माकुल जवाब दे दिया है। मोदी सरकार एवं सेना की इस कार्यवाही का पूरा देश खुशिाया मना रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार ने संबोधित करते हुए इसे मोदी सरकार की रणनीति एवं कुटनीति की जीत बताते हुए कहा कि हम पहले किसी को छेडते नही है यदि कोई हमे छेडता है तो फिर हम उन्हे छोडते नही है । भारतीय वायुसेना ने योजनाबद्ध तरिके से पाकिस्तान मे घुस कर पाक अधीकृत कशमीर में जाकर वहां चल रहे आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्त नाबूद करके हर भारतीय का सिर गर्व से उंचा कर दिया है।
पूर्व सैनिक नाथुसिंह कामलिया ने भी भारतीय वायुसेना के इस कदम को सेल्यूट करते हुए कहा कि पाकिस्तान की सरपरस्ती मे चल रहे आतंकवादी शिविरों को नेस्त नाबूद करके भारतीय सेना ने साबित कर दिया है कि दे के खातीर वों किसी से भी लोहा लेने मे सक्षम है। इस अवसर पर बबलू सकलेचा ने भी संबोधित करते हुए भारतीय सेना के शाैर्य एवं साहस का बखान करते हुए इसे देश के लिये गौरव का क्षण बताया ।
राजवाडा चौक से तिरंगा हाथ मे लेकर भारत माता की जय, और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से पूरे नगर में जोश भर दिया । राधाकृषण मार्ग, रूनवाल बाजार, थांदला गेट होते हुए विजय जुलुस बस स्टेंड पहूंचा जहां लोगों ने पषुपर्वा करके विजय जुलुस का स्वागत किया । यहां भी शैलेष दुबे ने अपने विचार व्यक्त किये । विजय जुलुस में जिला भाजपाध्यक्ष ओम शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश दुबे एवं दौलत भावसार, ओम प्रकाश राय, प्रवीण सुराणा, कल्याणसिंह डामोर, कमले पटेल, संजय शाह, धनसिंह बारिया, सोमसिंह सोलंकी, विजय नायर, छितूभाई मेडा, एजाज धारवी, जयदेव दवण्डे,सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, एवं नगवासी एवं समाजजन एकत्रित हुए । विजय जुलुस के दौरान राजवाडा पर आताबाजी की गई वही समापन के अवसर पर वाहन चालक परिचालक संघ केसबरेज कुर्रेी एवं हाजीलाल पठान के द्वारा भारतीय सेना की इस काबयाबी पर आतिबाजी की गई । बस स्टेंड पर भाजपा पदाधिकारियों ने दे प्रेम के गीत पर जम कर डांस भी किया । कार्यक्रम का संचालन इराद कुर्रेी ने किया तथा आभार छितूभाई मेडा ने माना ।
——————————————————