झाबुआ

थांदला पुलिस की कार्रवाई ….डकैती की योजना बना रहे 6 व्यक्तियों को पुलिस ने धर दबोचा

Published

on

झाबुआ / थांदला -पुलिस अगर सक्रिय हो और मुखबिर तंत्र मजबूत हो तो , वारदात के पहले भी आरोपियों को पकड़ा जा सकता है | थांदला पुलिस ने भी एक ऐसी ही कार्रवाई कर थांदला बाईपास राेड से नदी की पुलिया के पास बैठे 6 व्यक्तियों को शराब पीते हुए , डकैती की योजना बना रहे थे पुलिस ने घेराबंदी का सभी को धर दबोचा | इनके पास से फालिया, तलवार , लट आदि बरामद किए |

प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 28 फरवरी गुरूवार को थाना थांदला पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थांदला बाईपास रोड नदी के पास 6 व्यक्ति शराब पीते हुए डकैती डालने की योजना बना रहे हैं |सूचना से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं एसडीओपी को अवगत कराया गया | पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार और एसडीओपी के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा फोर्स को तलब कर 4 पार्टियों में विभाजित कर निरीक्षक मदन लाल मीणा के नेतृत्व में उप निरीक्षक इंद्रपाल सिंह राठौड़ ,उप निरीक्षक के एस पांडे ,उप निरीक्षक के एस रावत ,उपनिरीक्षक सिसोदिया ,उप निरीक्षक सुरेश चंद्र सेन व थाने के प्रधान आरक्षक व आरक्षकों द्वारा थांदला बाईपास से नदी की पुलिया के पास दबिश दी गई |दबिश देते आरोपी मनीष उर्फ मनेस पिता वेस्ता बारिया उम्र 32 वर्ष निवासी बाँडी सेरा, रमु पिता वेस्ता बारिया उम्र 40 वर्ष निवासी बाँडी सेरा , मून सिंह उर्फ मोम सिंह पिता धीरा खड़िया उम्र 38 वर्ष निवासी कालिगमां पटेल फलिया , क़िलान पिता प्रताप मैंइडा उम्र 55 वर्ष निवासी बावड़ी पाल , मेंदाल पिता नाना परमार उम्र 40 वर्ष निवासी मदरानी को शराब पीते हुए एवं डकैती की योजना बनाते हुए मौके से पुलिस द्वारा आरोपीताे के कब्जे से दो तलवार , फ़ालिया ,लट्ट जब्त की गई |आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 19 धारा 399 402 भारतीय दंड विधान 25 आर्मी एक्ट का पंजीकृत किया |आरोपीताे से पूछताछ करने पर बताया उनके द्वारा पूर्व में थाना मेघनगर , गुजरात , राजस्थान में लूट डकैती की वारदात की है |आरोपीताे को न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमांड पाकर अन्य अपराधों में पूछताछ की जावेगी |

Click to comment

Trending