झाबुआ

जिओ की 4G केबल डालने के लिए की फुटपाथ की खुदाई ………उत्कृष्ट रोड पर बनी फुटपाथ को किया तहस-नहस

Published

on

झाबुआ – करोड़ों की लागत से बनी उत्कृष्ट रोड और लाखों की लागत से उत्कृष्ट सड़क किनारे बनी फुटपाथ और उस पर लगे पेवस् दुर्दशा के शिकार होते नजर आ रहे हैं | बार-बार फुटपाथ को खोदकर और पेवस् को तहस-नहस कर जनता द्वारा टैक्स में दी जा रही राशि या गाढ़ी कमाई को नगर पालिका की लापरवाही से केबल कंपनी द्वारा चुना लगाया जा रहा है |इस दुर्दशा के कारण पैदल या फुटपाथ पर चलने वाले राहगीर परेशान हो रहे हैं और स्थानीय दुकानदार भी नाराज है ठेकेदार द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने से पर पेवर भी टूट रहे हैं और तितर-बितर हो रहे हैं |

शहर में रिलायंस जिओ की 4G केबल डालने के लिए उत्कृष्ट सड़क किनारे बनाई गई फुटपाथ को खोदा जा रहा है यह फुटपाथ बनने के बाद से ही कभी पोल लगाने , तो कभी पानी की पाइप लाइन सुधार हेतु , तो कभी केबल डालने के लिए खोदी जा रही है |नगर पालिका द्वारा जिओ कंपनी को केबल डालने की अनुमति तो दी गई है जिसमें नियमानुसार कई जगह अंडरग्राउंड केबल और कुछ जगह मैनुअल खोद कर डाली जाना है और नियमानुसार ठेकेदार को खुदाई के बाद रिस्टोर कर या यथावत लगा कर देना है | लेकिन झाबुआ के किशनपुरी से लेकर राजगढ़ नाके तक उत्कृष्ट सड़क पर बनी फुटपाथ पर केबल कंपनी द्वारा फुटपाथ को खोद कर डाली जा रही है और ठेकेदार द्वारा इस खोदी गई फुटपाथ को भराव कर पेवर को नहीं लगाया जा रहा है |यह पेवर्स लगाने के बजाय इधर-उधर फेंक दिए जा रहे हैं |कई जगह तो इन पर पेवर का ढेर लगाकर तहस-नहस कर दिया गया है |कृषि मंडी के सामने तो दोनों और फुटपाथ को खोदकर तोड़ दिया गया है और एक तरफ तो यह स्थिति है कि फुटपाथ बनाया गया था या नहीं ?आमजन में ठेकेदार और नगर पालिका की कार्यप्रणाली को लेकर काफी आक्रोश है इस टूटी हुई फुटपाथ के कारण फुटपाथ पर चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों और दिक्कतों का सामना करना पड़ा है | साथ ही साथ राजगढ़ नाके पर व्यापारियों में इस कार्यप्रणाली को लेकर भी काफी आक्रोश है और जनता का कहना है कि कोई भी आता है और फुटपाथ काे खोदकर यूं ही छोड़कर चला जाता है जिससे शासकीय संपत्ति का नुकसान भी होता है और आर्थिक नुकसान भी होता है |नगर पालिका को चाहिए इस और ध्यान देकर केबल कंपनी द्वारा को खाेदी गई फुटपाथ को पुनः भराव कर पेवर को यथावत लगा कर देवे |क्या नगरपालिका इस और ध्यान देगा या फिर केबल कंपनी यूं ही शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाते रहेंगे और जनता का पैसा पानी की तरह इन गड्ढों को भरने में लगेगा |

जिओ कंपनी द्वारा केबल डालने के लिए विधिवत रूप से अनुमति ली है लेकिन उनकी कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत प्राप्त हुई है|काम रुकवा दिया गया है नियमानुसार कार्य नहीं करने पर कार्रवाई की जावेगी |

एल .एस.डोडिया —मुख्य नगर पालिका अधिकारी, झाबुआ

Click to comment

Trending