झाबुआ

आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Published

on

आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

थांदला से वत्सल आचार्य की रिपोट

थान्दला : महाशिवरात्रि, भगोरिया पर्व से लेकर आगामी होली, शीतला सप्तमी आदि पर्वों में आपसी सामंजस्य सौहार्द पूर्ण वातावरण निर्मित हो सके। प्रशासन जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, एवं आयोजको से तालमेल बैठाते हुए आवश्यक सुधार कर सके इस हेतु स्थानीय पुलिस थाना परिसर में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एमएस गवली थाना प्रभारी एमएल मीणा के सानिध्य आयोजित की गई। बैठक में नगर में व्याप्त अतिक्रमण, पार्किंग आदि के सम्बंध में चर्चा हुई। sdop ने बताया कि भगोरिया पर्व पर धारदार हथियारों पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा वही महाशिवरात्रि व होलिका दहन नियत स्थानों पर प्रशासनिक पुलिसबल, लाइट आदि की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। शासकीय होलिका दहन नया बस स्टैंड व महात्मा गांधी मार्ग के वागड़िया फलिया चौराहा पर ही होगा। परीक्षाओं का समय होने से डीजे आदि मध्यम आवाज में तय समय तक ही बजाए। महात्मा गांधी मार्ग व्यस्ततम मार्ग होने पर वहाँ दशामाता पूजन पर व शीतला सप्तमी पर शितलामाता मंदिर पर विशेष पुलिस ट्राफिक बल लगाए जाने की बात भी हुई। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, समाजसेवी नगीनलाल शाहजी, भाजपा लोकसभा प्रभारी फकीरचन्द राठौड़, मुस्लिम समाज सदर कदरुद्दीन शेख, पार्षद रोहित (भैय्यू वैरागी) नटवर पंवार, कमालुद्दीन शेख, पटवारी जयंतीलाल बामनिया सहित नगर के पत्रकार, नगर परिषद स्टॉफ तथा पुलिस स्टॉफ उपस्थित थे।

Click to comment

Trending