एक तरफ तो दिन-ब-दिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और बढ़ोतरी के कारण गर्माहट लगने लगी है वहीं दूसरी ओर विद्युत मंडल झाबुआ द्वारा बिना कोई सूचना के मेंटेनेंस या सुधारे कार्य के नाम पर बेहताशा कटौती की जा रही है शहर के रामकृष्ण नगर के एक झाेन की विद्युत सप्लाई अल सुबह करीब 9:30 बजे से बंद कर दी गई है |विद्युत विभाग द्वारा इस तरह के कटौती की कोई सूचना या जानकारी नहीं दी जाती है और करीब 6 घंटे बीत जाने के बाद भी इस झाेन में विद्युत सप्लाई प्रारंभ नहीं हो सका | जिससे विद्युत आधारित व्यापार व्यवसाय ताे प्रभावित होते ही हैं साथ ही साथ ग्रहणीया भी परेशान होती है वहीं वर्तमान में परीक्षाओं का दौर चल रहा है दोपहर के समय गर्माहट के कारण विद्युत सप्लाई बंद होने से विद्यार्थी भी परेशान हो रहे हैं विद्युत मंडल द्वारा आम उपभोक्ताओं को भारी-भरकम राशि के बिल तो दिए जाते हैं लेकिन सुविधा के नाम पर इस विभाग में यह तक कोई बताने को तैयार नहीं कि विद्युत सप्लाई कब शुरू होगा या क्या कारण से इस जोन में विद्युत कटौती की गई है |विद्युत विभाग द्वारा एक रटा रटाया जवाब जरूर दिया जाता है कि आप 1912 पर कंप्लेंट करें |इस तरह विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया जाता है | आखिर क्या कारण है कि 6 घंटे बीत जाने के बाद भी रामकृष्ण नगर के एक झाेन में विद्युत सप्लाई शुरू नहीं हो सका ना ही कोई जिम्मेदार द्वारा इस बारे में कोई जानकारी दी जा रही है कि यह सप्लाई कब शुरू होगा और ना ही कोई जानकारी दी गई कि यह कटौती क्यों की जा रही है |