झाबुआ

अंतरवेलीया पुलिस  चौकी  की एक औरसफलता …………..=======5 फरार वारंटी पकड़े

Published

on

झाबुआ से आफताब कुरेशी व पियूष गादिया की रिपोर्ट
झाबुआ – पुलिस अधीक्षक विनीत जैन द्वारा फरार वारंटी को पकड़ने हेतु एक विशेष अभियान चला गया | जिसके अंतर्गत अंतरवेलीया चौकी पुलिस द्वारा आज सुबह 5 फरार वारंटी को मुखबीर की सूचना पर अलग अलग जगह दबिश देकर पकड़ा गया |फरार वारंटी काे पकड़ने के बाद संबंधित थाने के सुपुर्द कर दिया गया जहां से उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और संभवत जेल भेज दिया गया |
पुलिस अधीक्षक विनीत जैन द्वारा जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को फरार वारंटी को पकड़ना हेतु निर्देशित किया गया | इसी कड़ी में अाज सुबह अंतरवेलीया चौकी प्रभारी राजेंद्र शर्मा व टीम द्वारा एसडीओपी के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर झाबुआ थाने के चार फरार वारंटी तथा एक मेघनगर थाने का फरार वारंटी को पकड़ने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है पुलिस ने इन सभी फरार वारंटी को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगह दबिश देकर योजनाबद्ध तरीके से उन्हें पकड़ा | फरार वारंटी प्रकाश पिता बाल सिंह वसुनिया उम्र 21 वर्ष निवासी नेगडिया , आईपीसी की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध था और 2012 से झाबुआ थाने अंतर्गत फरार था |वहीं फरार वारंटी जतन पिता भीम सिंह खराड़ी निवासी पालडी , आईपीसी की धारा 294 व 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध था और वर्ष 2018 से झाबुआ थाने से फरार था | वहीं राकेश पिता प्रेमसुख मालीवाड़ निवासी भगोर जो की धारा 138 एन बी आई एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध था और वर्ष 2017 से झाबुआ थाने से फरार था |अर्जुन पिता रूप सिंह भूरिया निवासी आंबा आईपीसी की धारा 294 व 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध था और वर्ष 2016 से झाबुआ थाने से फरार वारंटी था |मनु पिता मखना बारिया निवासी नेगडिया जोगी , 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध था और वर्ष 2017 से मेघनगर थाना क्षेत्र से फरार था |इस प्रकार अंतरवेलीया चौकी टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर इन फरार वारंटी ओं को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है संपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी अंतरवेलीया सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार शर्मा ,प्रधान आरक्षक जितेंद्र सांखला ,आरक्षक बसु भूरिया, आरक्षक मनोज भूरिया की सराहनीय भूमिका रही | कुछ दिनों पूर्व ही अंतरवेलीया पुलिस चौकी द्वारा एक बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश करने में भी सफलता प्राप्त की थी |
फरार वारंटीयाे को पकड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा |

अंतरवेलिया चौकी प्रभारी , राजेंद्र कुमार शर्मा |

Click to comment

Trending