जीरन- जीरन क्षेत्र के पास ही स्थित एक लहसुन के खेत में काम कर रही महिलाओं ने खेत पर भरी हुई गैलन में एक जहरीला जानवर गिर गया था जिसका पानी पीने से करीब13 से 14 महिलाएं बीमार हो गई प्लास्टिक की केन में पानी भरा हुआ था जो जहरीला हो चुका था खबर मिली है कि पानी की केन में जहरीला जानवर गिर गया था जिसे बाहर निकाल कर फेंक दिया गया महिलाओं ने सोचा कि यह पानी खराब नहीं हुआ होगा और वह पानी पी लिया जिसकी वजह से महिलाएं बीमार पड़ गई मौके पर ही खेत मालिक ने महिलाओं को अपनी गाड़ी में बिठाकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जिससे कोई जनहानि की खबर नहीं मिली है शहनाज बी पति युसूफ खान अमरी बाई पति बाबूलाल गुड्डी बाई पति गंगाराम कन्या बाई पति गोपाल रामकन्या पति चैन राम राधाबाई ममता बाई रतनी बाई रामकन्या बाई आदि को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया बताया जा रहा है कि सभी महिलाओं की उम्र 40 वर्ष से ऊपर हैं इन महिलाओं को जहरीला पानी पीने की वजह से उल्टियां शुरू हो गई थी डॉक्टर की जांच होने के बाद करीब करीब महिलाओं को छुट्टी दे दी गई और एक दो महिलाएं अभी जिला चिकित्सालय में भर्ती है