झाबुआ

वर्ष 2019 की प्रथम नेशनल लोक अदालत में कुल 367 प्रकरणों का निराकरण किया गया

Published

on

राट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधी/अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्री आोक कुमार तिवारी के मार्गर्दान में दिनांक 09 मार्च-2019 को जिला न्यायालय झाबुआ एवं तहसील न्यायालय थांदला/पेटलावद में नेशनल  लोक अदालत का आयोजन किया गया।
उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित कुल 2844 प्रकरण रखे गये जिसमें 248 प्रकरणों का निराकरण हुआ एवं समझौता राा 19151255/- रही।
प्रीलिटिगेन के कुल प्रकरण 2740 रखे गये जिसमें से 119 प्रकरणों का निराकरण हुआ एवं समझौता राा 1246308/- रही।
इस प्रकार कुल प्रकरण 5584 रखे जिसमें कुल 367 प्रकरणों का निराकरण हुआ एवं कुल समझौता राा 20397563/- रही।
पक्षकारों को न्याय प्रतीक के रूप फलदार, छायादार वृक्ष के पौधे भी वितरित किये गये।
हस्ता./-
(किसना अतुलकर)
सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाबुआ

Click to comment

Trending