झाबुआ

जरासो बाहर आजा श्याम अपन खेला रे होली,,,, फाग भजनों के साथ स्वर्णकार महिला मंडल ने मनाया फागोत्सव

Published

on

झाबुआ से राजेंद्र सोनी की रिपोर्ट
होली पर सूखे रंगो से होली खेलने का लिया संकल्प
झाबुआ । जरासों बाहर आजा शयाम अपन खेला रे होली…..- यादा के लाल ने कमाल कर दिया…. मंदरिया मे उडेरे गुलाल….. जैसे फागुनी गीत एवं भजनों के साथ शनिवार को श्री मैढ क्षत्रीय स्वर्णकार महिला मंडल द्वारा राधाकृषण मार्ग स्थित समाज के श्री सत्यनारायण मंदिर पर रंगा रंग फागोत्सव का आयोजन किया गया । दोपहर में महिलाओं द्वारा ब्रज पर आधारित फाग भजनों की प्रस्तुति दी तथा भगवान श्री सत्यनारायण के दरबार में भजनों के माध्यम से अपनी आस्था उंढेली । समाज की महिलाओं ने एक से बढ कर एक फागुनी भजनों की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर महिलाओं ने सर्व प्रथम भगवान को सप्त रंग समर्पित किये उसके बाद एक दुसरें को सूखे रंगों से होली खेली । समाज की श्रीमती चंचला सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज की महिलाओं ने इस बार पानी का अपव्यय नही करने का संकल्प लिया है तथा होली सूखें एवं प्राकृर्तिक रंगो से ही खेली जावेगी । समाज के फागोत्सव में श्रीमती विमला सोनी, मीना सोनी, दीपा सोनी, राजकुमारी सोनी, दीपा बहिन, मोनिका सोनी, राधा सोनी, गंगा सोनी, र्वा सोनी, शिवकुमारी सोनी, शयामा सोनी, माधवी सोनी, कृषणा सोनी, कुंता सोनी, ममता सोनी, अंजली सोनी, निर्मला सोनी, शारदा सोनी, अन्नपूर्णा सोनी, बरखा सोनी सहित बडी संख्या में महिलाओं ने फागोत्सव में भागीदारी की । इस अवसर पर बच्चों को राधा कृण का श्रृंगार भी किया गया तथा भजनों के साथ बच्चों ने पुप से होली खेली । इसके बाद भगवान की आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया ।

Click to comment

Trending