हाथीपावा पर पानी की किल्लत हुई समाप्त, सार्वजनिक सुविधा-घर भी बनवाया जाएगा
झाबुआ। शहर से सटी हाथीपावा की पहाडि़यों पर 16 मार्च, शनिवार को दूसरा श्रमदान कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम केसी परते, तहसीलदार बीपी भिलाला, रक्षित निरीक्षक चेतनसिंह बघेल सहित शहर की सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं ने सहभागिता कर पौधों की साज-संभाल करते हुए उन्हें पानी देने का कार्य किया।
सभी लोग हाथीपावा पर सुबह 7 बजे एकत्रित हुए और करीब 10 बजे तक श्रमदान किया। जिसमें बोरिंग के पानी को बाल्टियों में भरकर पौधों में देने का कार्य करने के साथ पौधों के आसपास साफ-सफाई कार्य भी हुआ। ग्रीष्मकाल में पेड़-पौधों की साज-संभाल एवं समय-समय पर पानी देने की अत्यंत आवयकता है। इसके तहत यह दूसरा कार्यक्रम 16 मार्च को कलेक्टर प्रबल सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के मार्गर्दान एवं निर्देश पर रखा गया। पानी की समस्या का हुआ हल
चूंकि पिछले दिनों हाथीपावा के समीप हुए बोरिंग में पानी निकलने के बाद एवं हनुमान टेकरी की ओर से आने वाली पानी की पाईप लाईड डलने से यहां पानी की समस्या का निदान हो चुका है। इसके साथ ही यहां जिला प्रासन की आगामी दिनों में सार्वजनिक सुविधा-घर बनाने की भी योजना है। जिसका निरीक्षण शनिवार को जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भिड़े एवं एसडीएम श्री परते ने किया। सकल व्यापारी संघ द्वारा यहां जल एकत्रित कर पेड-़पौधों में डालने के लिए बाल्टियों एवं पानी की मोटर आदि की व्यवस्था की गई है। सभी के सार्थक प्रयासों से धीरे-धीरे हाथीपावा पुनः विकसित हो रहा है और इसके सौंदर्य में निखार आ रहा है।
ये भी थे विशेष रूप से उपस्थित
हाथीपावा पर श्रमदान के अवसर पर जनपद पचांयत झाबुआ के सीईओ पीसी वर्मा, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन की धर्मपत्नि श्रीमती उषा जैन , सकल व्यापारी संघ से अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन मोगरा, उपाध्यक्ष कमलेश पटेल, सह-सचिव हरिश शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेश शाह, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट एवं श्री राम सेवा समिति से सुधीरसिंह कुशवाह, रोटरी क्लब आजाद से अयज रामावत, केव इंटरनेनल स्कूल के संचालक ओम शर्मा एवं स्कूली विद्यार्थी आदि की उपस्थिति रहीं। अगला श्रमदान कार्यक्रम 24 मार्च, रविवार को होगा।